2022 Jeep Grand Cherokee: Jeep India ने अगले महीने लॉन्च होने से पहले पांचवीं जनरेशन की Grand Cherokee SUV का आधिकारिक तौर पर टीजर जारी किया है. नई 2022 Jeep Grand Cherokee, जीप कंपास, मेरिडियन और रैंगलर के बाद भारत में बनने वाली कंपनी की चौथी गाड़ी होगी. आइए जानते हैं कि इस एसयूवी में क्या खास है. नई पांचवीं जनरेशन की जीप ग्रैंड चेरोकी को सितंबर 2021 में वैश्विक तौर पर पेश किया गया था. यह भारतीय बाजार में कंपनी की फ्लैगशिप पेशकश होगी.
2022 Jeep Grand Cherokee: डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो ग्रैंड चेरोकी में ट्रेडिशनल जीप स्टाइलिंग एलीमेंट्स मिलेंगे. आगे की तरफ, यह एक सात-स्लैट ग्रिल को स्पोर्ट करेगा, जिसके किनारे स्लीक एलईडी हेडलैंप होंगे. एसयूवी में पीछे की तरफ पांच-स्पोक अलॉय व्हील और स्लीक एलईडी टेललैंप भी मिलेंगे. अंदर की तरफ, Jeep Grand Cherokee में एक प्रीमियम डैशबोर्ड मिलेगा. एसयूवी में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर के लिए 10.1 इंच की तीन स्क्रीन होने की संभावना है. इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. पावरट्रेन ऑप्शन की बात करें तो, जीप ग्रैंड चेरोकी को वैश्विक स्तर पर कई इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाता है.
2022 Jeep Grand Cherokee: इंजन

हालांकि, इंडिया-स्पेक ग्रैंड चेरोकी में केवल 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होने की संभावना है. इंजन को स्टैंडर्ड के रूप में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा और इसमें फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा जिसमें सेलेक्टेबल टेरेन मोड – ऑटो, स्पोर्ट, मड / सैंड और स्नो होंगे. नई जीप ग्रैंड चेरोकी का मुकाबला Mercedes-Benz GLE, BMW X5 आदि से होगा.
(Input- Shakti Nath Jha)