2022 Mahindra XUV300: SUV बनाने वाली भारत की दिग्गज कंपनी Mahindra ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फेसलिफ़्टेड XUV300 का टीजर जारी किया है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि XUV300 को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को पहली बार फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था और तब से इसमें कोई बड़ा अपडेट नहीं किया गया है. अपकमिंग 2022 Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही, इसमें नए फीचर्स के साथ एक अधिक पावरफुल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलने की उम्मीद है.
Royal Enfield Himalayan 450 का टीजर वीडियो जारी, नई एडवेंचर बाइक में हो सकती हैं ये खूबियां
2022 Mahindra XUV300: कैसा होगा डिजाइन

डिज़ाइन की बात करें तो, फेसलिफ़्टेड Mahindra XUV300 के फ्रंट को अपडेट किया जा सकता है. इसमें एक री-स्टाइल बम्पर और ग्रिल मिलेगा. इसके अलावा, इसमें XUV700, स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की तरह महिंद्रा का नया ‘ट्विन पीक्स’ लोगो मिल सकता है. अन्य बदलावों में नए मशीनी-कट अलॉय व्हील्स शामिल होंगे. अंदर की तरफ, XUV300 फेसलिफ्ट में मामूली फीचर अपग्रेड मिलने की संभावना है.
2022 Mahindra XUV300: हो सकते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Mahindra XUV300 में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ है. वर्तमान में, इस SUV में दो इंजन विकल्प मिलते हैं – एक 108 bhp 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 115 बीएचपी 1.5-लीटर डीजल यूनिट. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड AMT शामिल हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी 364 रुपये मजबूत, चेक करें क्या है आज की कीमत
2022 Mahindra XUV300: इंजन समेत अन्य डिटेल

अपकमिंग Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर mStallion डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है. यह तीन-सिलेंडर यूनिट 130 बीएचपी और 230 एनएम जनरेट करेगी, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा. नई 2022 Mahindra XUV300 का मुकाबला आने वाले दिनों में Tata Nexon, Kia Sonet और Maruti Suzuki Brezza से होगा.
(Article: Shakti Nath Jha)