scorecardresearch

कल लॉन्च होगी Maruti की नई Alto K10, इन खूबियों से हो सकती है लैस, इतने टोकन अमाउंट में हो रही है बुकिंग

Maruti Suzuki Alto K10 का 2022 मॉडल कल लॉन्च होगा. इसमें आप इन खूबियों की उम्मीद कर सकते हैं.

2022 Maruti Suzuki Alto K10 launch tomorrow Expected price specification features
मारुति सुजुकी कल Alto K10 के नए वर्जन को लॉन्च करेगी.

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कल गुरुवार 18 अगस्त को Alto K10 के नए वर्जन को लॉन्च करेगी. मारुति सुजुकी के अल्टो के10 के 2022 मॉडल की बिक्री एंट्री-लेवल Alto 800 के साथ होगी. नए मॉडल की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसके 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं. Maruti Suzuki Alto K10 के 2022 मॉडल में क्या खूबियां होंगी, इसका खुलासा तो कल लॉन्च होने के बाद हो पाएगा लेकिन यहां ऐसी कुछ खूबियों के बारे में बताया जा रहा है, जो आप इसमें उम्मीद कर सकते हैं.

5g Spectrum: Airtel ने चार साल की किश्त का किया अग्रिम पेमेंट, कंपनी को होगा यह बड़ा फायदा

Maruti Suzuki Alto K10: डिजाइन और रंग

यह कंपनी के मॉड्यूलर हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इस एंट्री-लेवल हैचबैक की डिजाइन मारुति सुजुकी की सेलेरियो से मिलता-जुलता होगा और इसमें हेडलैंप अंडे के आकार का, बॉडी लाइन स्मूथ, व्हील कैप के साथ स्टील की रिम इत्यादि होंगे. इसे छह रंगों-सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड में पेश किया जाएगा.

Maruti Suzuki Alto K10: इंजन और गियरबॉक्स

इसमें अपडेटेड के सीरीज का 1.0 लीटर इंजन होगा जो नई एस-प्रेसो (S-Presso) में लगी है. यह इंजन अधिकतम 65.7 बीएचपी का पॉवर और 83 एनएम का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक एएमटी (एजीएस) होगा.

Maruti Suzuki Alto K10: फीचर्स और सेफ्टी

फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट होगा जो एंड्रॉयड ऑटोप्ले और एप्पल कारप्ले दोनों के साथ कंपैटिबल होगा. इसके अलावा इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुएल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी युक्त एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे.

Common Charger: लैपटॉप-मोबाइल में एक ही चार्जर करेगा काम? इंडस्ट्री के साथ बातचीत कर रही सरकार

Maruti Suzuki Alto K10: साइज (लीक्ड)

  • लंबाई- 3530 मिमी
  • चौड़ाई- 1490 मिमी
  • ऊंचाई- 1520 मिमी
  • व्हीलबेस- 2380 मिमी

Maruti Suzuki Alto K10: कीमत और प्रतिद्वंद्वी

मारुति सुजुकी की नई अल्टो के10 कल लॉन्च होगी और कल ही इसकी कीमतों का खुलासा हो सकेगा. हालांकि इस फैमिली हैचबैक की कीमत (एक्स-शोरूम) 3.99 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. मार्केट में इसकी भिड़ंत मारुति सुजुकी की ही एक कार एस-प्रेसो और रेनॉन्ट के क्विड इत्यादि से होगी.
(Article: Shakti Nath Jha)

First published on: 17-08-2022 at 18:53 IST

TRENDING NOW

Business News