scorecardresearch

Hyundai Verna 2023 Launched: हुंडई की नई वरना कार लॉन्च, कीमत 10.90 लाख से शुरू, चेक करें माइलेज, वैरिएंट समेत कई डिटेल

New Hyundai Verna Launched: लेटेस्ट हुंडई वरना के टॉप वैरिएंट SX (O) 7DCT की एक्स-शोरूम कीमत 17.38 लाख रुपये है. यह गाड़ी तमाम नए फीचर से लैस है.

Hyundai Verna । 2023 Hyundai Verna । New Hyundai Verna
Hyundai Verna2023: नई हुंडई वरना एक मिड साइज सेडान है.

2023 Hyundai Verna Launched in India at Rs. 10.89 lakh: हुंडई (Hyundai) ने अपनी मोस्ट अवेटेड अपडेटेड वरना (Verna) भारतीय बाजार में पेश की. कंपनी ने नए जनरेशन वाली अपनी नई हुंडई वरना (2023 Hyundai Verna) को 10,89,900 रुपये के शुरूआती कीमत में लॉन्च की है. इसके टॉप-स्पेक SX (O) 7DCT वैरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई कार की बुकिंग शुरू है. खरीदारों को नई हुंडई वरना कार की बुकिंग के लिए 25,000 रुपये में टोकन लेना होगा.

नई Hyundai Verna एक मिड साइज सेडान है. कार बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई की नई कार प्रमुख डिजाइन के साथ पेश की गई है. कंपनी की लेटेस्ट कार तमाम नए फीचर से लैस है. इसमें ADAS 2 फीचर देखने को मिलता है. 6ठीं जनरेशन वाली हुंडई की नई वरना सेडान 4 वैरिएंट और 7 कलर स्कीम में उपलब्ध है. हुंडई ने नई वरना कार में 2 टाइप का इंजन दिया है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ जोड़ा गया गियरबॉक्स 3 तरह का है.

2023 Hyundai Verna: वैरिएंट और कीमत

नई हुंडई वरना का जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें रेगुलर इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है. वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस लेटेस्ट हुंडई वरना मैनुअल गियरबॉक्स और DCT गियरबॉक्स मिलता है. इंजन और गियरबॉक्स के आधार पर विभिन्न वैरिएंट की कीमत भी अलग-अलग है.

Pathaan on OTT: आपके ड्राइंग रूम में आएगा पठान! ओटीटी पर देखें शाहरुख खान की ब्‍लॉकबस्‍टर, कुछ घंटे बाद यहां होगी धमाकेदार एंट्री

छठी पीढ़ी की वरना के 1.5 लीटर डीजल संस्करण की शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 16.19 लाख रुपये के बीच है. जबकि वहीं, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल संस्करण की कीमत 14.83 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच हैं. कंपनी का दावा है कि यह नई वरना 18.60 किलोमीटर से 19.60 किमी माइलेज देगी.

Hyundai-Verna-price
वैरिएंट के आधार पर कीमतें

इन गाड़ियों को देगी टक्कर

नई हुंडई वरना में नोज पर फुल LED लाइट बार देखने को मिलता है. बोनेट और बंपर पर थोड़ा अलग है. इसमें बड़ी साइज वाला डुअल टोन एलॉय व्हील दिया गया है. नई वरना घरेलू बाजार में होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी.

एचएमआई के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने कहा कि ‘वरना’ वैश्विक स्तर पर कंपनी के सबसे प्रतिष्ठित मॉडल में से रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने घरेलू बाजार में सेडान की 4.65 लाख इकाइयां बेची हैं. वहीं इस मॉडल की लगभग 4.5 लाख इकाइयों का निर्यात भी किया है. किम ने कहा कि नई वरना का भी निर्यात किया जायेगा. हुंडई ने भारतीय बाजार में वरना ब्रांड का पहला मॉडल 2006 में पेश किया था. इसने पिछले साल वरना की लगभग 19,000 इकाइयां बेची थीं.

First published on: 21-03-2023 at 15:23 IST

TRENDING NOW

Business News