2023 Yamaha Aerox: एप्रीलिया (Aprilia) ने देश में स्कूटर बनाने की शुरुआत की. उसके कुछ ही दिन बाद देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी TVS ने भी स्कूटर सेगमेंट में NTorq मॉडल के साथ कदम रखा और फिर तेजी से विस्तार करते हुए स्कूटर सेगमेंट में खुद लीडर के तौर पर स्थापित किया, इसकी क्रम में यामाहा (Yamaha) ने Aerox मॉडल के स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ गेम को आगे बढ़ाया. उसके बाद स्कूटर सेगमेंट को यामाहा एक नए लेवल पर ले गई.
यामाहा का Aerox स्कूटर अपने सेगमेंट के बाकी टू-व्हीलर से अलग है. इसमें सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. 2023 के लिए यामाहा ने अपने Aerox स्कूटर को कुछ अहम फीचर के साथ पेश किया है. इस साल बाजार में पेश किए गए लेटेस्ट एडिशन वाले यामाहा एरोक्स (2023 Yamaha Aerox 155) के टॉप 5 खासियतों के बारे में यहां देख सकते हैं.
Corona Virus Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 14 की मौत, देशभर में 5,880 नए मामले
टेक अपडेट
लेटेस्ट एडिशन वाले यामाहा एरोक्स 155 में शामिल किए गए सबसे बड़े अपडेट में से एक टेक फीचर है. और अब इस अपडेटेड स्कूटर में ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि इस फीचर से लैस देश का यह पहला स्कूटर है. ट्रैक्शन कंट्रोल के अलावा इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर भी शामिल किया गया है. नए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम की बदौलत यामाहा एरोक्स 155 को चलाना काफी आसान होगा, साथ ही इसमें एक सेफ्टी ब्लैंकेट (safety blanket) भी जोड़ा गया है. टेक अपडेट के अगले क्रम में खतरनाक रोशनी का समावेश करने के लिए यामाहा एरोक्स 155 में एक खास फीचर जोड़ा गया है. यह फीचर इस टू-व्हीलर को और भी खास बनाता है.
इंजन स्पेसिफिकेशन
यामाहा ने अपने इस स्कूटर में पुराने मॉडल के लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर 155cc इंजन को बरकरार रखा है, हालांकि अब इंजन को 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी पेट्रोल फ्यूल से चलाने के अनुरूप बनाया गया है. अब इसमें OBD-II सिस्टम भी है जो वाहन पर एरर को बताता है. इसमें दिया गया इंजन 15bhp का पावर और 14Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स जोड़ा गया है. इसके अलावा यामाहा ने एरोक्स 155 में कोई बदलाव नहीं किया है.
फीचर और इक्विपमेंट्स
यामाहा एरोक्स 155 अपने लॉन्च के बाद से एक अच्छी तरह से वेल इक्विप्ड स्कूटर रहा है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक अप फ्रंट, 14-इंच के अलॉय व्हील, LED DRLs के साथ ट्विन-पॉड LED हेडलाइट्स, एक LED टेल लैंप दिया गया है. इसके अलावा एरोक्स स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एक्सटर्नल फ्यूल कैप, USB चार्जिंग सॉकेट, स्टोरेज के लिए सीट के निचले हिस्से में 25-लीटर का स्पेस और भी कई फीचर शामिल है. इस स्कूटर का वजन 126 किलोग्राम है, शानदार फीचर से लैस टू-व्हीलर की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए यह स्कूटर बेहतर साबित हो सकता है.
कलर ऑप्शन
यामाहा एरोक्स 155 का 2023 मॉडल 4 कलर वैरिएंट- मेटैलिक ब्लैक (Metallic Black), रेसिंग ब्लू (Racing Blue), ग्रे वर्मिलियन (Grey Vermillion) और मेटैलिक सिल्वर (Metallic Silver) में उपलब्ध है. सभी कलर वैरिएंट में व्हील का कलर कंट्रास्टिंग हैं हालांकि इनकी कीमत समान है.
कीमत और मुकाबला
यामाहा एरोक्स 155 की एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये है. इस स्कूटर का मुकाबला Aprilia SXR 160 से है. एप्रीलिया की एक्स-शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये है. यामाहा को टक्कर देने वाले स्कूटर SXR 160 में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड एक 160cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 11bhp का पावर और 11.6 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है.