scorecardresearch

Ather March 2023 Sales: एथर ई-स्कूटर की बिक्री में भारी उछाल, मार्च में 11,754 ईवी बिकीं

Ather Energy Sales: सालाना आधार पर एथर के ई-स्कूटर बिक्री में 353% की वृद्धि हुई है. मार्च 2023 में कंपनी ने 11,754 ईवी बेची. वित्त वर्ष 2022-23 में एथर ने 82,146 ई-स्कूटर की बिक्री की.

Ather Sales March 2023
Ather Sales March 2023: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली बैंगलोर की कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने वाहनों की बिक्री में भारी वृद्धि दर्ज की है.

Ather Sells 11,754 Units in March 2023: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली बैंगलोर की कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने वाहनों की बिक्री में भारी वृद्धि दर्ज की है. सालाना आधार पर कंपनी के ई-स्कूटर बिक्री में 353 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस साल मार्च के महीने में एथर ने 11,754 ईवी बेची. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान एथर ने 82,146 ई-स्कूटर की बिक्री दर्ज की है.

सालाना आधार पर बिक्री में 353% की वृद्धि

एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह फोकेला (Ravneet Singh Phokela) ने बताया कि कंपनी ने 82,146 वाहनों की बिक्री के साथ भारी वृद्धि दर्ज की. चिप की कमी के कारण कंपनी का प्रोडक्शन काफी हद तक प्रभावित रहा. जिसके चलते बीते वित्त वर्ष के शुरूआती 6 महीनों में एथर का प्रोडक्शन कमजोर रहा. यही वजह है कि कंपनी का प्रोडक्शन वाल्यूम सीमित हुआ है. इन सब के बावजूद वित्त वर्ष के आखिरी महीने यानी मार्च 2023 में 11,754 इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिलीवर किया गया और सालाना आधार पर 353 फीसदी की वृद्धि हुई है. चीफ बिजनेस ऑफिसर ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री दर की यही गति जारी रहेगी.

CMIE Data: देश में बेरोजगारी दर बढ़ी, मार्च में 7.80% पर पहुंची, इन राज्यों में सबसे अधिक

फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने में एथर अव्वल

उन्होंने बताया कि एथर एनर्जी ने इस साल अपने रिटेल फुटप्रिंट को 4 गुना बढ़ाया है. देश भर में अब कंपनी के स्टोर्स का नेटवर्क 30 से बढ़कर 116 तक पहुंच गया है. कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की स्वाकार्यता में तेजी लाने के लिए एथर ने वित्त वर्ष 2022-23 में 911 पब्लिक फास्ट-चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए. अब देश भर में कंपनी के कुल 1224 ग्रिड हो चुके हैं. दोपहिया वाहनों के लिए पब्लिक फास्ट-चार्जिंग पॉइंट स्थापित करके एथर देश की सबसे बड़ी फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क बन गई है. रवनीत सिंह फोकेला ने बताया कि बीते महीने कंपनी ने चेन्नई में 10 MRTS  और सबअर्बन इलाकों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए दक्षिण रेलवे के साथ साझेदारी की.

First published on: 02-04-2023 at 12:40 IST

TRENDING NOW

Business News