Auto Sales: मई में घट गई मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स की सेल, बाकी कंपनियों का हाल

Jun 02, 2025, 11:55 PM
Photo Credit : Reuters

किसकी खूब रही डिमांड और किसकी घटी

मई 2025 में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में कमी देखी गई, जबकि महिंद्रा, किआ और टोयोटा की बिक्री में वृद्धि हुई है.

Photo Credit : Image : FE File

देश में 6% घटी मारुति की सेल

मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 3% बढ़कर 1,80,077 यूनिट हो गई, लेकिन घरेलू बिक्री में 6% की गिरावट आई. छोटी कारों और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई.

हुंडई की सेल 8% घटी

हुंडई मोटर की कुल बिक्री 8% घटकर 58,701 यूनिट रही. उनका चेन्नई प्लांट मेंटनेंस के लिए बंद रहा, जिससे बिक्री प्रभावित हुई.

Photo Credit : FE

टाटा PV की सेल 11% घटी

टाटा मोटर्स की यात्री वाहन बिक्री में 11% की गिरावट आई, जो 42,040 यूनिट रही.

महिंद्रा ने 52,431 गाड़ियां बेची

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 21% बढ़कर 52,431 वाहन हो गई.

किआ की बिक्री में बढ़त

किआ इंडिया की बिक्री 14% बढ़कर 22,315 यूनिट पर पहुंची.

मई में 30,864 टोयोटा कारें बिकीं

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 22% बढ़कर 30,864 यूनिट हो गई.

टू-व्हीलर की खूब रही डिमांड

मई में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में भी वृद्धि हुई. होंडा बाइक्स की घरेलू बिक्री 4,17,256 यूनिट और बजाज ऑटो की 2,25,733 यूनिट रही रही, जबकि सुजुकी बाइक्स की सेल 16% और रॉयल एनफील्ड की 19% बढ़ गई.