scorecardresearch

Bajaj Chetak Premium का अपडेटेड वर्जन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, चेक करें कीमत समेत सभी डिटेल्स 

Bajaj Chetak Premium: ऑल-न्यू चेतक प्रीमियम 2023 वेरिएंट की कीमत 1.51 लाख रुपये है, जो स्टैंडर्ड चेतक की तुलना में 29,977 रुपये महंगा है.

Bajaj Chetak Premium: स्टैंडर्ड बजाज ऑटो 1.21 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम बेंगलुरु) में बिक रही है.
Bajaj Chetak Premium: स्टैंडर्ड बजाज ऑटो 1.21 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम बेंगलुरु) में बिक रही है.

Bajaj Chetak Premium: बजाज ऑटो गाड़ियों की इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में अपनी यात्रा को तेज कर रहा है. बजाज ऑटो ने अपने दोपहिया पोर्टफोलियो में एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. ऑल-न्यू चेतक प्रीमियम 2023 वेरिएंट की कीमत 1.51 लाख रुपये है, जो स्टैंडर्ड चेतक की तुलना में 29,977 रुपये महंगा है. स्टैंडर्ड बजाज ऑटो 1.21 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम बेंगलुरु) में बिक रही है.

नए वेरिएंट में देखने को मिलेगा ऑल-कलर एलसीडी कंसोल

नया वेरिएंट अब तीन रंगों जैसे मैट कोअर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक में उपलब्ध है. इसमें एक बड़ा ऑल-कलर एलसीडी कंसोल भी देखने को मिलता है. आमतौर पर ई-स्कूटर अपरिवर्तित रहता है लेकिन दो-टोन वाली सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग जैसे कॉस्मेटिक के अपडेट मिलते रहते हैं.

Top Philanthropists in India: रतन टाटा से लेकर गौतम अडानी, ये हैं भारत के सबसे बड़े दानवीर, देखें लिस्ट

100 स्टोर्स पर बेचे जाने की योजना 

बजाज ऑटो का कहना है कि उसने अपनी इस वेरिएंट में कई तरह का बदलाव किया है. यह न केवल प्रति माह चेतक की 10,000 से अधिक इकाइयों की उपलब्धता का आश्वासन देता है बल्कि लागत को भी कम करता है जो चेतक को अधिक ग्राहकों तक पहुचाने में सक्षम होगा. चेतक वर्तमान में 60 से अधिक शहरों में बेचा जा रहा है और बजाज ऑटो की इस महीने के अंत तक 85 शहरों में 100 स्टोरों तक विस्तार करने की योजना है. बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक, राकेश शर्मा ने कहा कि हमारी ईवी आपूर्ति श्रृंखला पर किए गए मजबूत काम के आधार पर, हमने निश्चित रूप से और जोरदार तरीके से स्केल-अप चरण की शुरुआत की है. नए प्रीमियम 2023 एडिशन से चेतक की प्रीमियम और विश्वसनीय छवि और मजबूत होगी.

First published on: 02-03-2023 at 16:39 IST

TRENDING NOW

Business News