scorecardresearch

अपनी पसंदीदा गाड़ियों के लिए ज्यादा कीमत देने को रहें तैयार, अप्रैल से Maruti Suzuki, Tata Motors समेत ये कंपनियां बढ़ाएंगी दाम

वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) की एक अप्रैल से अपनी शुरुआती स्तर की कॉम्पैक्ट सेडान ‘अमेज’ के दाम 12,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना है.

cars
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के वाहनों के दाम भी अप्रैल से बढ़ने वाले हैं.

Car Prices to increase in April: उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और हाई इन्फ्लेशन के वजह से कई कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां अपने वाहनों के दाम में बढ़ोतरी कर रही हैं या आने वाले समय में गाड़ियों के दामों में इजाफा करेंगी. वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) की एक अप्रैल से अपनी शुरुआती स्तर की कॉम्पैक्ट सेडान ‘अमेज’ के दाम 12,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना है. इसके अलावा मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India)  के वाहनों के दाम अप्रैल से बढ़ने वाले हैं. कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि रेगुलेटरी जरूरतों और इन्फ्लेशन के असर को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे दामों में वृद्धि करनी पड़ रही है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि मूल्य वृद्धि कितनी होगी.

Maruti Suzuki India क्यों बढ़ा रही वाहनों के दाम 

मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि इन्फ्लेशन और रेगुलेटरी आवश्यकताओं की वजह से उसे कास्ट प्रेशर का लगातार सामना करना पड़ रहा है. कंपनी लागत को घटाने के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन मूल्य वृद्धि का कुछ भार ग्राहकों पर डालने पर वह मजबूर है. कंपनी ने कहा कि वाहनों के दाम अप्रैल 2023 से बढ़ाए जाएंगे और यह मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडल के लिए भिन्न होगी.

Hyundai Verna 2023 Launched: हुंडई की नई वरना कार लॉन्च, कीमत 10.90 लाख से शुरू, चेक करें माइलेज, वैरिएंट समेत कई डिटेल

Honda Cars India का क्या है कहना?

Honda Cars India ने बुधवार को कहा कि कीमतों में वृद्धि अगले महीने से लागू सख्त उत्सर्जन नियम के मद्देनजर की गई है. कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल के अलग-अलग वेरिएंट के लिए भिन्न होगी. होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (marketing and sales) कुणाल बहल ने कहा कि अमेज के दाम एक अप्रैल से 12,000 रुपये तक बढ़ाए जाएंगे. यह वृद्धि कड़े उत्सर्जन नियमों के कारण उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर की जा रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी मिड रेंज की सेडान ‘सिटी’ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करेगी. 

Instagram Update: इंस्टाग्राम पर जल्द ऐड होंगे दो नए टूल, सर्च रिजल्ट में दिखेगा विज्ञापन, एडवरटाइजर्स को होगा ये फायदा

अप्रैल में कई कंपनियां दाम बढ़ाएगी

इससे पहले भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल गाड़ियों के दाम बढ़ने की घोषणा कर दी है. माना जा रहा है कि ये बढ़ोत्तरी 5 फीसदी तक हो सकती है जिससे ग्राहकों के जेब पर भारी असर पड़ सकता है. बड़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2023 से लागू हो होंगी. कंपनी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी की वजह बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स हैं. इसके आलावा हीरो मोटोकॉर्प समेत कई कंपनियां वाहनों के दामों में अप्रैल से वृद्धि करने की घोषणा कर चुकी है.

First published on: 23-03-2023 at 16:08 IST

TRENDING NOW

Business News