scorecardresearch

BMW R 1250 RT, K 1600 सीरीज बाइक्स लॉन्च, कीमत 23.95 लाख, आखिर क्या है इनमें खास

BMW Motorrad India की सभी डीलरशिप पर इनकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इनकी डिलीवरी इसी महीने से शुरू हो जाएगी.

BMW R 1250 RT, K 1600 series
BMW Motorrad India ने देश में चार नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं.

BMW Motorrad India ने देश में चार नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं. नई BMW R 1250 RT को 23.95 लाख रुपये में पेश किया गया है जबकि K 1600 सीरीज की बाइक 29.90 लाख रुपये से शुरू होती है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया की सभी डीलरशिप पर इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इनकी डिलीवरी इसी महीने से शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं कि इन बाइक्स में क्या खास है.

Ola Electric Car में क्या है खास, डिजाइन और फीचर्स से लेकर संभावित कीमत तक तमाम डिटेल

BMW R 1250 RT, K 1600 series: कीमतें

BMW Motorrad के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स की एक्स-शोरूम कीमतों की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है.

मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)
BMW R 1250 RT 23.95 लाख रुपये
BMW K 1600 Bagger29.90 लाख रुपये
BMW K 1600 GTL 32.00 लाख रुपये
BMW K 1600 Grand America33.00 लाख रुपये

New BMW R 1250 RT

नई BMW R 1250 RT में कुछ कॉस्मेटिक और एयरोडायनेमिक्स बदलाव किए गए हैं, जिनमें नए फेयरिंग और एलईडी हेडलैम्प शामिल हैं. BMW R 1250 RT में 1254cc का 2-सिलेंडर बॉक्सर इंजन है जो 7750 RPM पर 134 bhp की पावर और 6250 RPM पर 143 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. मोटरसाइकिल सिर्फ 3.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे है.

कल लॉन्च होगी Maruti की नई Alto K10, इन खूबियों से हो सकती है लैस, इतने टोकन अमाउंट में हो रही है बुकिंग

BMW K 1600 Series बाइक्स

BMW Motorrad की K 1600 सीरीज मोटरसाइकिलों में K 1600 GTL, K 1600 B और K 1600 ग्रैंड अमेरिका शामिल हैं. इन सभी बाइक्स को एक शानदार और हाई परफॉर्मेंस वाले राइडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये बाइक्स 1,649cc, 6-सिलेंडर इन-लाइन इंजन द्वारा संचालित हैं जो 6750 RPM पर 158 bhp और 5250 RPM पर अधिकतम 180 Nm का टार्क पैदा करता है. BMW K 1600 सीरीज मोटरसाइकिल कई रंगों में उपलब्ध हैं.

(Article-Shakti Nath Jha)

First published on: 17-08-2022 at 22:30 IST

TRENDING NOW

Business News