scorecardresearch

Tata Altroz CNG की बुकिंग आज से शुरू, ट्विन सिलेंडर वाली पहली कार, भरपूर बूट स्पेस के साथ जबरदस्त माइलेज

Tata Altroz iCNG: Altroz iCNG की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. गाड़ी 21000 रुपये में बुकिंग के लिए उपलब्ध है. Tata Altroz ​​CNG वर्जन चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें XE, XM+, XZ और XZ+ शामिल हैं.

tata motors
Tata Altroz iCNG: दो CNG Cylinder होने के बावजूद बूट स्पेस कम नहीं होगा.

Tata Altroz iCNG: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने Altroz iCNG से आज पर्दा उठा दिया है. Altroz iCNG की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. गाड़ी 21000 रुपये में बुकिंग के लिए उपलब्ध है. Tata Altroz ​​CNG वर्जन चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें XE, XM+, XZ और XZ+ शामिल हैं. टाटा ने इससे पहले इस साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) के दौरान अल्ट्रोज सीएनजी हैचबैक की झलक पेज की थी.

Tata Altroz iCNG: बूट स्पेस से कोई समझौता नहीं

टाटा मोटर्स ने लगेज के लिए अधिक जगह बनाने के लिए, टाटा मोटर्स ने भारत में पहली बार नई ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक पेश की है. सीएनजी किट में दो सिलेंडर शामिल हैं जिनकी क्षमता 30 लीटर है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह भी है कि दो CNG Cylinder होने के बावजूद बूट स्पेस कम नहीं होगा. हालांकि दो सिलेंडरों के लिए जगह बनाने के लिए टाटा मोटर्स को बूट स्पेस के नीचे रखे स्पेयर व्हील को हटाना पड़ा.

#ALTROZiCNG is here to make you go 'OMG' with first-in-industry twin-cylinder #CNG technology. No compromise on boot space, safety, features, and performance. What are you waiting for? Book the ALTROZ iCNG now – https://t.co/JC1BCBqlcT#TataiCNG #ALTROZ #ALTROZCNG pic.twitter.com/qHoVkU2Vqz— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) April 19, 2023

Tata Altroz iCNG: इस गाड़ी है टक्कर

टाटा अल्ट्रोज iCNG वैरिएंट में आने वाली कंपनी की तीसरी गाड़ी है. इससे पहले Tigor सेडान और Tiago हैचबैक को iCNG तकनीक के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, अल्ट्रोज ​​iCNG वैरिएंट अन्य दो गाड़ियों से अलग है. अल्ट्रोज iCNG में दिए गए दोनों सिलेंडर की टोटल कैपेसिटी 60 लीटर है. Tiago की तरह अल्ट्रोज iCNG में सिंगल एडवांस ईसीयू (Single Advanced ECU) दिया गया है. इस फीचर के चलते कार को CNG से पेट्रोल मोड में आसानी से स्विच किया जा सकता है. इसके अलावा CNG की कमी होने पर ये खुदबखुद CNG से पेट्रोल मोड में शिफ्ट हो जाता है. टाटा अल्ट्रोज ​​iCNG हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो के CNG वर्जन को टक्कर देगी.

Maruti Suzuki, हुंडई की मार्केट में घटी हिस्सेदारी, Tata Motors और Kia ने बढ़ाया बाजार: रिपोर्ट

Tata Altroz iCNG: क्या है स्पेसिफिकेशन

Altroz iCNG में रेवोट्रॉन (Revotron) आधारित 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है. इंजन 76bhp का पावर जनरेट करता है और 97Nm का टॉर्क पैदा करता है. जिस तरह की उम्मीद थी उसी तरह इस हैचबैक का स्टैंड्रड गैसोलीन वर्जन अधिक पावरफुल है और यह वर्जन 88bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम भी है. टाटा अल्ट्रोज 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है. ये इंजन 108bhp का पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर कैपेसिटी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 89bhp का पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

First published on: 19-04-2023 at 15:46 IST

TRENDING NOW

Business News