Car Discontinued in April: रियल ड्राइविंग एमीशन यानी आरडीई (Real Driving Emissions-RDE) मानक देश में 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने वाला है. इसी के साथ भारत में एमीशन मानक सख्त हो रहे हैं. जिसके चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों को अपने वाहनों के लिए RDE डेटा देना जरूरी हो जाएगा. ऐसे में सभी ब्रांडों को या तो अपने वाहनों को अपडेट करना होगा या फिर उन्हें बंद करना पड़ेगा. ऐसे में कई ऐसी कारें हैं, जिन्हें 1 अप्रैल से बंद किया जा रहा है. यहां नए वित्त वर्ष की शुरूआत के साथ बंद हो रही कारों की लिस्ट देख सकते हैं.
Tata Altroz Diesel
Tata Altroz अब टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट सहित केवल पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध होगी. 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन का उपयोग करके 88 बीएचपी और 200 एनएम का टार्क पैदा करने वाले अल्ट्रोज़ डीजल को हटा दिया जाएगा.
Nissan Kicks
रेनॉल्ट डस्टर के भारत से चले जाने के बाद अब निसान किक्स के भी बंद होने की बारी आ गई है. नए एमिशन नॉर्म के आने के साथ ही किक्स को अलविदा कहा जा रहा है. निसान किक्स अब तक दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन के साथ मिलती रही है और इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है. वाले
2023 Honda SP 125 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च, कीमत 85,131, Hero Glamour, Hero Super Splendor से टक्कर
Honda City 4th Gen
भारत के बाजार में अब होंडा सिटी की पांचवीं जेनरेशन कार बिक रही है. लिहाजा, चौथी जेनरेशन वाली होंडा सिटी को अब बंद कर दिया जाएगा. नई सिटी को 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह हाल ही में लॉन्च हुई 2023 Hyundai Verna, Skoda Slavia, Volkswagen Virtus और Maruti Suzuki Ciaz को टक्कर देती है.
Honda WR-V
2017 में वापस लॉन्च की गई होंडा WR-V, को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया था. इसे भी नए वित्त वर्ष में बंद किया जा रहा है. हालांकि अभी यह निश्चित नहीं है कि Honda जल्द ही WR-V को अपडेटेड अवतार में वापस लाएगी या नहीं.
Mahindra Marazzo
महिंद्रा ने नए थार के साथ पिछले कुछ वर्षों में नई कारों के साथ भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. इसके साथ ही, Mahindra कुछ उत्पादों को भी हटा रही है, जिसकी शुरुआत Marazzo SUV से होगी. Mahindra Marazzo की कीमत बेस M2 ट्रिम के लिए 13.70 लाख रुपये से शुरू होकर M6+ ट्रिम के लिए 15.95 लाख रुपये तक जाती है.
Mahindra KUV 100
महिंद्रा केयूवी 100 अपने कॉम्पैक्ट आकार और कॉम्पैक्ट एसयूवी की ओर झुकाव के बावजूद बाजार को प्रभावित करने में विफल रही. KUV100 की कीमत 6.01 लाख रुपये से 7.67 लाख रुपये के बीच है. यह कार भी बंद हो रही है.
Maruti Suzuki Alto 800
मारुति की ऑल्टो 800 को अप्रैल में बंद कर दिया जाएगा. ऑल्टो 800 की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है और हर महीने बिकने वाली शीर्ष 10 कारों में हर महीने शीर्ष स्थान हासिल किया है. लेकिन अब कंपनी इसकी बजाय ऑल्टो के-10 पर ही फोकस करेगी.