Five-door Maruti Suzuki Jimny: देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) जल्द ही अपनी नई SUV ‘जिम्नी’ (Jimny) को भारत में लॉन्च कर सकती है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस SUV को भारत में पहली बार 5-डोर बॉडी स्टाइल में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि जनवरी में होने वाले Auto Expo 2023 में कंपनी इस SUV से पर्दा उठाएगी. यह उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी Jimny को पहली बार भारत में नए 5-डोर अवतार में पेश किया जा सकता है. आकार में छोटी यह कार मुश्किल रास्तों को आसानी से नापने के लिए मशहूर है. जिमनी पिछले 50 वर्षों से ग्लोबल मार्केट में है. आइए जानते हैं कि इसके भारतीय वर्जन में कौन सी खूबियां हो सकती हैं.
देश में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की उम्मीद, 40 लाख तक पहुंच सकता है आंकड़ा
Maruti Suzuki Jimny, India: इन खूबियों के साथ किया जा सकता है पेश

भारत के लिए Maruti Suzuki Jimny को मौजूदा Jimny में उपलब्ध 7-इंच यूनिट के बजाय 9-इंच की बड़ी टचस्क्रीन मिल सकती है. इसके अलावा, इसके सेकंड रो में भी ज्यादा स्पेस मिलने की उम्मीद है. टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में राइट-हैंड ड्राइव सिस्टम दिया गया है. बता दें कि इसका यूरोपीय मॉडल लेफ्ट-हैंड ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. Jimny को निर्यात के लिए भारत में लेफ्ट-हैंड ड्राइव सिस्टम में बनाया जाता है.
Maruti Suzuki Jimny, India: इंजन से जुड़ी डिटेल
इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी Jimny में ब्रांड के K15C 1.5-लीटर डुअलजेट इंजन होने की संभावना है. विदेशों में बेची जाने वाली 3-Door Jimny में K15B पावर प्लांट मिलता है, जिसे भारत में K15C से बदल दिया गया है. ट्रांसमिशन विकल्पों में फोर-व्हील ड्राइव उपयोग के लिए मैन्युअल रूप से संचालित ट्रांसफर केस के साथ जोड़े गए दोनों विकल्पों के साथ 5-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हो सकते हैं. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए जा सकते हैं. भारत में पेश होने के बाद Maruti Suzuki Jimny एसयूवी बेहद लोकप्रिय महिंद्रा Thar और Force Gurkha को कड़ी टक्कर दे सकती है. इन दोनों गाड़ियों को जल्द ही 5-डोर वर्जन में पेश किए जाने की संभावना है.
Petrol, Diesel, Hybrid, CNG or EV: आपके लिए बेहतर है कौन सी कार? अपनी जरूरत के हिसाब से करें फैसला
कंपनी ने पहले भी दिए हैं संकेत
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने पहले भी नई SUV ‘जिम्नी’ (Jimny) को भारत में पेश करने के संकेत दिए हैं. दिसंबर 2021 में कंपनी ने कहा था कि अपनी एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए वह ‘Jimny’ ब्रांड को भारत में लाने पर विचार कर रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि इस बारे में ग्राहकों के फीडबैक का आकलन किया जा रहा है. तीन दरवाजों वाली Jimny गाड़ी का प्रोडक्शन कंपनी के गुरुग्राम प्लांट में किया जाता है, जहां से इसे पश्चिम एशिया और अफ्रीका के बाजारों में निर्यात किया जाता है.