scorecardresearch

Fujiyama ने 5 मॉडल के ई-स्कूटर किए लॉन्च, कीमत 49,499 रुपये से शुरू, चेक करें डिटेल

Fujiyama ने लो स्पीड मॉडल के कुल 4 ई-स्कूटर- Spectra Pro, Spectra, Vespar, Thunder और हाई स्पीड मॉडल में एक- Ozone+ ईवी पेश किए.

fujiyama
Fujiyama के लेटेस्ट ई-स्कूटर की कीमत 49,499 रुपये से 99,999 रुपये के बीच है.

Fujiyama ने हाई और लो स्पीड मॉडल के 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए. लो स्पीड मॉडल में कुल 4 ई-स्कूटर- Spectra Pro, Spectra, Vespar, Thunder और हाई स्पीड माडल में एक – Ozone+ शामिल है. कंपनी के ई-स्कूटर की कीमत 49,499 रुपये से 99,999 रुपये के बीच है. Fujiyama के मुताबिक न्यूनतम बिजली (2-3 यूनिट) का इस्तेमाल कर यह ई-स्कूटर 140 किलोमीटर से अधिक की दूरी कवर करेगा. कंपनी का दावा है कि BLDC आधारित मोटर कम मेंटनेंस के साथ ज्यादा परफार्मेंस देने में सक्षम है. Fujiyama अपने इन ई-स्कूटर पर शुरू के 3 सर्विस फ्री में पेश कर रहा है और बाद के हर एक ईवी के सर्विस पर 249 रुपये खर्च करना होगा.

दो और ईवी लाने की है तैयारी

आने वाले कुछ महीनों में कंपनी 2 और नए ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिनमें पहला 69,999 रुपये के दाम में क्लासिक ई-स्कूटर है कंपनी का दावा है कि यह ईवी का 160 किलोमीटर तक रेंज देगा. वहीं दूसरे ईवी की कीमत 99,999 रुपये होगी. इसके आलावा Fujiyama आने वाले दिनों में ई-लोडर और कॉमर्शियल 3-व्हीलर लॉन्च करने की योजना भी कर रही है.

Apple iPhone 15: सितंबर में लॉन्च होगा आईफोन 15! चेक करें कैमरा, बैटरी समेत सभी फीचर

देशभर में मजबूत नेटवर्क बनाने का है प्लान

Fujiyama अपने सपनों पर लगातार काम करते हुए और रणनीतिक तौर पर देश भर में मजबूत नेटवर्क बनाने के इरादे पर आगे बढ़ते हुए फ्यूचर प्लानिंग में जुटी हुई है. इसी क्रम में हाल ही में कंपनी ने राजस्थान के जयपुर जिले में अपनी खास शोरूम- रुद्र शक्ति मोटर्स लॉन्च की. कंपनी अपने ई-स्कूटर्स के रेंज की झलक बड़े पैमाने पर पेश करेगी. साथ ही इसके द्वारा सभी मर्चेंडाइजिंग और एक्सेसरीज भी पेश की जाने वाली है. कंपनी ने ग्राहकों को अपने शोरूम में ईवी की बुकिंग करने के लिए और ईलेक्ट्रिक सेगमेंट के प्रोडक्ट्स का एक्सपीरिएंस लेने के लिए आह्वान किया है.

Hate Speech: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, हेट स्पीच को त्यागना मौलिक जरूरत, सिर्फ FIR से नहीं चलेगा काम

हिमाचल में स्थापित होगा प्लांट

देश में टॉप प्लेयर्स में शामिल होने के मिशन के साथ Fujiyama कंपनी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में प्लांट बनाने के लिए 3 फेज में 150 करोड़ रुपये खर्च करने की प्लान की है. कंपनी के सीईओ उदित अग्रवाल ने बताया कि प्लांट से सालाना 20,00,000 गाड़ियों के प्रोडक्शन करने की प्लानिंग है. इसके अलावा प्लांट में मोटर तैयार करने, कंट्रोलर, बैटरी और वाहनों के सभी डिजाइन संबंधी कंपोनेंट भी बनाए जाएंगे.

First published on: 28-03-2023 at 23:15 IST

TRENDING NOW

Business News