scorecardresearch

हीरो इलेक्ट्रिक ने किया Optima CX and NYX लॉन्च, कीमत 85000 से शुरू, चेक करें सभी डिटेल्स

Hero Electric launches Optima CX and NYX: हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑप्टिमा CX5.0 (डुअल बैटरी), ऑप्टिमा CX2.0 (सिंगल बैटरी) और NYX (डुअल बैटरी) लॉन्च किए.

Hero-Electric
Hero Electric launches Optima CX and NYX: इनकी कीमत र 85,000 रुपये से लेकर 1.05 लाख के बीच है

Hero Electric launches Optima CX and NYX: हीरो इलेक्ट्रिक ने Optima CX5.0 (डुअल बैटरी), Optima CX2.0 (सिंगल बैटरी) और NYX (डुअल बैटरी) के अपडेटेड वर्जन लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत र 85,000 रुपये से लेकर 1.05 लाख के बीच है. कीमत वेरिएंट के आधार पर तय की जाएगी. Hero Electric Optima CX5.0 को मैट ब्लू शेड और मैट मैरून शेड में, Optima CX2.0 में मैट ब्लू और ब्लैक कलर जबकि NYX काले और सफेद रंग में उपलब्ध होगा.

5 लाख यूनिट का है प्रोडक्शन कैपेसिटी

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज बेहतर तकनीकी क्षमताओं का दावा करती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल अधिक माइलेज और एक सिंक्रनाइज पावरट्रेन की पेशकश कर रही है. ये हाइबरनेटिंग बैटरी तकनीक से भी लैश हैं. कंपनी का दावा है कि उसकी प्रॉडक्शन कैपेसिटी 5 लाख यूनिट है और राजस्थान में 20 लाख यूनिट की एनुअल प्रोडक्शन की क्षमता के साथ एक ग्रीनफील्ड प्लांट स्थापित करने की भी योजना है.

Honda Shine 100 और Hero Splendor Plus से कौन सी बाइक खरीदें? चेक करें प्राइज, इंजन समेत सभी स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी का क्या है कहना?

हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा कि 15 सालों में हमारी 6 लाख बाइक्स से मिले फीडबैक ने हमें पावर ट्रेनों की नई रेंज डिजाइन करने में मदद की है. अपनी बाइक्स के लुक्स की लोकप्रियता को देखते हुए, हमने बड़े पैमाने पर बाहरी डिजाइन को बरकरार रखा है. यह गाड़ी ‘रियल वैल्यू फॉर मनी’ है. वहीं, हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी नवीन मुंजाल ने कहा कि भारत के इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम के निर्माण के प्रति 15 वर्षों की अटूट प्रतिबद्धता के बाद हम देश के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन को साकार करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं. हमने देश में ईवी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम किया है. नतीजन हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हम अपनी प्रोडूक्शन यूनिट्स से सालाना 1 मिलियन से अधिक वाहन तैयार करने के लिए तैयार हैं.

First published on: 16-03-2023 at 17:56 IST

TRENDING NOW

Business News