Honda launches Shine 100 in India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and scooter India) ने होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) को भारत में लॉन्च कर दिया है. Honda की इस 100cc मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रखी गई है. कम कीमत की वजह से उम्मीद की जा रही है कि यह मोटरसाइकिल बाजार में ग्राहकों की पसंद आसानी से बन सकती है. होंडा ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है. 100cc की इस बाइक में सिंगल सिलिंडर और एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा.
इन गाड़ियों से होगी टक्कर
होंडा को Shine 100 के बेहद किफायती कीमत के कारण इससे काफी उम्मीदें हैं. मोटरसाइकिल को विशेष रूप से शहरों में दैनिक यातायात को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसके जरिए कंपनी ने ग्रामीण और अर्ध-शहरी ग्राहकों को टारगेट किया है. मार्केट में इसका मुकाबला Hero Splendor Plus, Bajaj Platina 100 और TVS Star City Plus से देखने को मिलेगा.
स्प्लेंडर से भी सस्ती होंडा शाइन
होंडा की शाइन 100 सीसी बाइक अपनी श्रेणी में सबसे सस्ती है. पहले Hero की Splendor मार्केट में सबसे सस्ती गाड़ी थी लेकिन पिछले कुछ सालों में इसकी कीमत में काफी इजाफा हुआ है. हालांकि इसके लॉन्च के साथ, खरीदारों के पास अब कई विकल्प होंगे. स्प्लेंडर की कीमतें 72,000 रुपये से शुरू होती हैं, जबकि होंडा शाइन स्प्लेंडर से करीब 7,000 रुपये सस्ती है.
होंडा ने पहली बार लॉन्च की 100cc बाइक
भारत में कुल मोटरसाइकिल बिक्री में 100 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत है. इस 33 फीसदी का बड़ा हिस्सा हीरो मोटोकॉर्प के पास है. स्प्लेंडर की मासिक बिक्री लगभग 2.5 लाख यूनिट है. पहले होंडा इस सेगमेंट में मौजूद नहीं थी लेकिन शाइन 100 के लॉन्च के साथ होंडा का लक्ष्य स्प्लेंडर को टक्कर देना है. स्प्लेंडर 100cc हीरो का सबसे अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट और वॉल्यूम जनरेटर है.