scorecardresearch

Hyundai Exter या Tata Punch, कौन सी कार है आपके लिए बेहतर? चेक करें प्राइस, इंजन समेत सभी डिटेल्स 

Hyundai Exter vs Tata Punch: Hyundai Exter कंपनी के लाइन-अप में सबसे छोटी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल होगी.

Hyundai-Exter-vs-Tata-Punch
Hyundai Exter vs Tata Punch: दोनों गाडियां 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ आती हैं.

Hyundai Exter vs Tata Punch: हुंडई मोटर इंडिया अपनी ऑल-न्यू एक्सटर माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. Hyundai Exter कंपनी के लाइन-अप में सबसे छोटी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल होगी. इसके लिए प्री-बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ खुली हुई है. कोई भी इसे कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकता है. हालांकि अभी इसकी कीमतों का एलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि 10 जुलाई, 2023 को इससे पर्दा उठ सकता है. Hyundai Exter का मुकाबला बाजार में Tata Punch से है. आइये देखते हैं कि ऑल-न्यू एक्सटर टाटा पंच की तुलना में कैसा प्रदर्शन करती है.

Hyundai Exter vs Tata Punch: इंजन और गियरबॉक्स

Hyundai Exter में 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, यह वही इंजन है जो Grand i10 Nios और कुछ अन्य Hyundai कारों में देखने को मिलता है. यह मोटर 82 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. दूसरी तरह Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 85 bhp और 113 Nm का टार्क पैदा करता है. हालांकि टाटा पंच में थ्री सिलेंडर यूनिट देखने को मिलता है. ये दोनों 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ आते हैं.

Hyundai Exter 10 जुलाई को होगी लॉन्च, Tata Punch और Citroen C3 से मुकाबला, चेक डिटेल

Hyundai Exter vs Tata Punch: फीचर्स एंड सेफ्टी

फीचर्स की बात करें तो दोनों कारें शानदार हैं लेकिन एक्सटर इस मामले पंच से एक कदम आगे होगी. Hyundai Exter में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ एक डैशकैम, सभी वेरिएंट में स्टैण्डर्ड के रूप में छह एयरबैग आदि मिलेंगे. हालांकि, सेफ्टी के मामले में टाटा पंच Exter के मुकाबले बेहतरीन नजर आती है. पंच को ग्लोबल एनसीएपी से सेफ्टी रेटिंग के मामले में 5-स्टार मिला हुआ है.

Maruti Suzuki Jimny की कीमतों का 7 जून को होगा खुलासा, लॉन्च से पहले नई SUV के लिए 30000 मिले आर्डर

Hyundai Exter vs Tata Punch: कीमत

ऑल-नई Hyundai Exter को भारत में 10 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया जाएगा. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है. दूसरी ओर, टाटा पंच वर्तमान में 6 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये तक एक्स-शोरूम में बिकता है.

First published on: 25-05-2023 at 13:10 IST

TRENDING NOW

Business News