Top 3 Best-Selling Hyundai Vehicles in February 2023 : कार बनाने वाली कंपनी हुंडई को देश में दूसरे पायदान का ताज हासिल करने के लिए टाटा मोटर्स के साथ कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सॉउथ कोरिया की ये कार निर्माता कंपनी टाटा को मजबूती के साथ चुनौती देती नजर आ रही है. बिक्री के लिहाज से देखें तो टाटा की गाड़ियों ने हुंडई के क्रेटा को पछाड़ दिया है लेकिन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के मामले में हुंडई आगे है. यहां फरवरी 2023 में हुंडई की सबसे अधिक बिकने वाली टॉप थ्री गाड़ियों के बारे में बताया गया है. साथ हीं बिक्री के आंकड़ें और सालाना आधार पर सेल्स ग्रोथ का ब्योरा भी दिया गया है.
Hyundai Creta
फरवरी 2023 में हमेशा की तरह सबसे अधिक बिकने वाली सॉउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी की Hyundai Creta रही. फरवरी 2023 में 10,421 Creta बिकीं जबकि फरवरी 2022 में 9,606 हीं ये कार बिकीं थीं. सालाना आधार पर इस मॉडल की बिक्री फरवरी 2023 में पिछले साल समान अवधि के मुकाबले 8% बढ़ी है.
हाल ही में कंपनी ने Hyundai Creta को कई लेटेस्ट सेफ्टी फीचर के साथ पेश किया. कंपनी ने क्रेटा में एडिशनल एयरबैग जोड़े. अब हंडई की क्रेटा कार 6 एयरबैग, ESP, VSM, EBD के साथ ABD जैसे तमाम लेटेस्ट फीचर से लैस है.
Hyundai Venue
पिछले महीने हुंडई की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Venue कार रही. फरवरी 2023 में कंपनी की 9,997 Hyundai Venue बिकीं. पिछले साल समान अवधि में हुंडई ने 10,212 Venue कार बेचीं थी. सालाना आधार पर फरवरी 2023 में 2 फीसदी बिक्री घटी है.
The Hyundai Venue बीते साल कंपनी ने Hyundai Venue को नया रूप दिया था और हाल ही में फिर से अपनी इस मॉडल की कार को हुंडई ने लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स और अपडेटेड डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश किया. लेटेस्ट Hyundai Venue अब Creta में दिए गए 1.5-लीटर डीजल से लैस है. अपडेटेड Venue में लगा इंजन 113bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है.
Hyundai Grand i10
बीते महीने में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली Hyundai की Grand i10 कार है, हाल ही में इस गाड़ी को अपडेटेड डिज़ाइन में देखा गया. फरवरी 2023 में हुंडई ने 9,635 Grand i10 बेचीं जबकि फरवरी 2022 में सॉउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी ने 8,552 Grand i10 कारें बेचीं थी. पिछले साल की तुलना में इस साल हुंडई ने Grand i10 की बिक्री में 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. अपडेटेड डिज़ाइन की बात करें तो हुंडई ने डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली कार को बंद कर दिया है. कंपनी ने अपडेटेड Grand i10 को 1.20-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसे CNG च्वॉइस के विकल्प के साथ उतारा है.
(Article : Rajkamal Narayanan)