iVOOMi Energy unveils JeetX electric scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी iVOOMi Energy ने अपने JeetX सीरीज के ई-स्कूटर से पर्दा उठा दिया है. इस तरह कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के Jeet फैमिली को विस्तार दिया है. कंपनी ने कहा है कि iVOOMi Energy JeetX ई-स्कूटर RTO-रजिस्टर्ड है और दावा है कि इस स्कूटर की स्पीड 70 kmph (ARAI-सर्टिफाइड) है. बाजार में iVOOMi JeetX के दो वैरिएंट उपलब्ध होंगे- JeetX और JeetX180. आइए जानते हैं कि इस स्कूटर में क्या खास है.
यहां है iVOOMi JeetX ई-स्कूटर से जुड़ी पांच अहम बातें
वैरिएंट और स्पीड रेंज
iVOOMi के JeetX ई-स्कूटर को दो वैरिएंट – JeetX और JeetX180 में पेश किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर इको मोड में 100 किमी की दूरी तय कर सकेगा. वहीं, राइडर मोड में यह स्कूटर 90 किमी तक का सफर तय कर सकता है. इसके अलावा, JeetX180 वैरिएंट की बात करें तो यह स्कूटर सिंगल चार्ज में इको मोड में 200 किमी और स्पोर्ट मोड में 180 किमी तक की दूरी तय कर सकता है.
2022 Mahindra XUV300 का ऑफिशियल टीजर जारी, जल्द होगी लॉन्च
कलर ऑप्शन
कंपनी JeetX सीरीज ई-स्कूटर के दोनों वैरिएंट को चार रंगों- स्कार्लेट रेड (Scarlet Red), इंक ब्लू (Ink Blue), पोश ह्वाइट (Posh White) और स्पेश ग्रे (Space Grey) में उपलब्ध कराएगी.
बैटरी सेटअप
JeetX ई-स्कूटर में ड्युअल रिमूवल बैटरी सेटअप (dual removable battery setup) होगा. iVOOMi कंपनी के बाकी ई-स्कूटर की तरह इस JeetX सीरीज के स्कूटर में बैटरी क्षमता बढ़ाने या खराब होने पर बदलवाया जा सकेगा.
Apple भारत में iPhone 14 बनाने की कर रहा है तैयारी, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
फीचर
सफर के दौरान इस JeetX सीरीज ई-स्कूटर के मोड को आसानी से बदला जा सकेगा. कंपनी ने JeetX ई-स्कूटर में ईको और राइडर या स्पोर्ट्स मोड बदलने के लिए ‘ईज़ी शिफ्ट’ फीचर दिया है. इसके आलावा JeetX ई-स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ रिवर्स गियर और डिस्क ब्रेक का विकल्प दिया गया है.
कीमत
JeetX ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से 1.4 लाख रुपये के बीच है. ग्राहक अपने मनमुताबिक कलर और वैरिएंट का चुनाव कर सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि इस नए स्कूटर की बुकिंग और डिलीवरी 1 सितंबर से शुरु होगी. हालांकि, जो ग्राहक JeetX180 ई-स्कूटर खरीदना चाहते हैं उन्हें डिलीवरी के लिए महीने के अंत तक का इंतजार करना पड़ेगा.
Apple iPhone सिर्फ 15 हजार में ! आईफोन के इस मॉडल पर Flipkart दे रहा भारी डिस्काउंट
डिस्काउंट
अगर आप 10 सितंबर से पहले स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने इन ग्राहकों के लिए 3,000 रुपये तक की छूट का एलान किया है.