scorecardresearch

तपती गर्मी में कार का केबिन बनाए रखें कूल, अपनाएं ये टिप्स

Tips to keep your car cabin cool in summer: अपनी कार के बेहद गर्म केबिन को जल्द ठंडा करने के लिए एसी को फुल कर एयर वेंट्स को नीचे की ओर कर दें.

तपती गर्मी में कार का केबिन बनाए रखें कूल, अपनाएं ये टिप्स
Tips to keep your car cabin cool in summer: कार के केबिन के गर्म होने का सबसे बड़ा कारण होता है चारों तरफ से उसके ऊपर धूप का पड़ना और बाहर की हवाओं का अंदर न जाना.

Tips to keep your car cabin cool in summer: गर्मी में गाड़ी चलाते समय कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जो लोग गर्मियों में ड्राइविंग करते होंगे वो इससे वाकिफ होंगे.गर्मियों में कार का कैबिन किसी भट्टी से कम नहीं लगता. अगर ऊपर से तापमान ज्यादा हो और गर्म हवाएं चल रही हों तो स्थिति और भी खराब हो जाती है. ऐसी स्थिति में क्या किया जाना चाहिए कि आपकी कार का तापमान सामान्य बना रहे? आइए जानते हैं ऐसी ही टिप्स जो आपकी कार का तापमान कम करने में मदद कर सकती हैं.

कार को धूप में पार्क करने से बचें

अगर आप लंबी यात्रा पर जा रहे हैं या ऑफिस जा रहे हैं तो कार को धूप में पार्क करने से बचें और हो सके तो कार को किसी छायादार जगह या किसी पेड़ के नीचे पार्क करें. अगर यह संभव न हो तो कार के पिछले हिस्से को सूरज की तरफ पार्क करें. इस तरह कार के फ्रंट केबिन के पीछे सूरज की रौशनी पड़ेगी और आगे का हिस्सा सामान्यतः ठंढा रहेगा. ध्यान रखें कि धूप में चलने पर न केवल कार का रंग उड़ता है, बल्कि अंदर उमस बढ़ जाती है, जिससे गाड़ी चलाते समय हीट स्ट्रोक हो सकता है.

Honda ने लॉन्च की Shine 100, अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक, हीरो स्प्लेंडर को देगी कड़ी टक्कर

खिड़कियां पूरी तरह से बंद न करें

कार के केबिन के गर्म होने का सबसे बड़ा कारण होता है चारों तरफ से उसके ऊपर धूप का पड़ना और बाहर की हवाओं का अंदर न जाना. इसलिए कार को पार्क करते समय कार को पूरी तरह से बंद करके पूरी तरह से सील करने के बजाय थोड़ा गैप छोड़ दें. जिससे केबिन के अंदर हवा अंदर-बाहर आते जाते रहेंगे. अगर आपके पास सनरूफ कार है तो उसे भी थोड़ा खुला रखें.

गर्मी आने से पहले इंजन कूलेंट को बदलें 

कार में कूलेंट की कमी होने के कारण यह अत्यधिक जल्दी गर्म हो जाता है और कई बार कार के बोनेट से धुआं भी निकलने लगता है, जो कार को और गर्म कर देता है. इस स्थिति से बचने के लिए गर्मी का मौसम आने से पहले आप कूलेंट की जांच जरूर करवा लें.

IPO Alert: शुरू होने वाली है आईपीओ पार्टी, क्या पैसा लगाकर फंस सकते हैं आप? या निवेश का सही है समय

एसी को फुल कर एयर वेंट्स को नीचे की ओर करें 

अपनी कार के बेहद गर्म केबिन को जल्द ठंडा करने के लिए एसी को फुल कर एयर वेंट्स को नीचे की ओर कर दें. कुछ सेकेंड्स बाद पैसेंजर साइड विंडो को खोल दें और ड्राइवर साइड वाले डोर को 5 से 6 बार खोलें व बंद करें. इससे बैक प्रेशर बनेगा और गर्म हवा पैसेंजर साइड वाली खुली हुई विंडो से बाहर जाएगी. वहीं ड्राइवर साइड वाले डोर से ठंडी हवा अंदर आएगी. इस तरकीब से कार का केबिन बहुत ही कम समय में ठंडा हो जाता है.

First published on: 15-03-2023 at 17:24 IST

TRENDING NOW

Business News