Kia India Registers 44% Growth in FY23, Sonet Outsells Seltos: किआ इंडिया (Kia India) ने वित्त वर्ष 2022-23 में 44 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. हालिया आंकड़ें बाजार के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कंपनी के एबिलिटी को दर्शाती है. किआ ने वित्त वर्ष 2023-23 की चौथी तिमाही में 74,735 कारों की बिक्री करके अपनी बाजार हिस्सेदारी में 7.4 फीसदी बढ़त हासिल की है.
मार्च में किआ की 21,501 कारें बिकीं
इस साल मार्च के महीने में घरेलू बाजार में किआ की 21,501 कारें बिकीं. कंपनी की पिछले महीने में 8,677 मॉडल की बिक्री के साथ कंपनी की बेस्ट सेलिंग सोनेट (Sonet) बनी, इसके बाद 6,554 कारें सेल्टोस (Seltos) और कैरन्स (Carens) मॉडल की 6,102 कारें बेची गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हिस्सेदारी की बात करें तो, किआ इंडिया ने FY23 के दौरान अपनी 85,754 कारों का निर्यात किया है, वहीं सिर्फ मार्च 2023 में कंपनी ने 6,200 कारें विदेशी बाजार में एक्सपोर्ट की है.
कंपनी की लेटेस्ट कारें ग्राहकों को आएंगी पसंद: किआ
वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले वित्त वर्ष में हुई ग्रोथ पर किआ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बराड़ (Hardeep Singh Brar) ने कहा कि कंपनी द्वारा रियल ड्राइविंग एमीशन मानक (RDE) आधारित इंजन व ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन और लेटेस्ट फीचर वाली कारों की पेशकश किए जाने के कारण विश्वास है कि किआ बाजार में अपनी कायम बरकरार रखेगी साथ ही ये भी उम्मीद है कि इन सब के चलते ज्यादा से ज्यादा कस्टमर किआ फैमिली से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी नई तकनीक को अपनाने में आगे रहती है. यही जुनून आने वाले सालों में ग्राहकों को अपनी ओर प्रेरित करेगी और लोगों की पहली पसंद किआ की कारें बनकर उभरेगी.
Ather March 2023 Sales: एथर ई-स्कूटर की बिक्री में भारी उछाल, मार्च में 11,754 ईवी बिकीं
किआ इंडिया की सफलता ब्रांड के देश भर में शोरूम के बढ़ते नेटवर्क के कारण भी है. करीब 4 सालों में किआ इंडिया ने अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार भारत के 213 शहरों में 425 से अधिक टचपॉइंट्स तक कर लिया है. हाल ही में किआ इंडिया ने RDE मानक के अनुरूप लेटेस्ट फीचर्स और अपडेटेड इंजन से लैस अपनी सेल्टोस, सॉनेट और कैरन्स मॉडल की लाइन-अप पेश की है. दरअसल प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पहली अप्रैल से देश में RDE मानक और BS6 फेज 2 मानक लागू की गई है.