scorecardresearch

Mahindra Thar 4X2 Price Hiked: महिंद्रा ने थार का 50,000 रुपये बढ़ाया दाम, RWD वैरिएंट की नई कीमत

Mahindra Thar 4X2 के RWD डीजल MT वैरिएंट का दाम 50,000 हजार रुपये बढ़ाया गया है. पहले इस वैरिएंट की कीमत 10.49 लाख रुपये थी लेकिन RDE मानक के अनुरूप डीजल इंजन की वजह से अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये हो गई है.

2023-Mahindra-Thar
Mahindra Thar Price Hiked: महिंद्रा ने इस साल जनवरी में लॉन्च हुई थार की कीमतों में पहली बार वृद्धि की है.

Mahindra Thar 4X2 RWD Diesel MT Variant Price Hiked : महिंद्रा (Mahindra) ने मोस्ट अवेटेड Thar 4X2 को जनवरी 2023 में पेश किया था. कंपनी ने इस साल के शुरूआत में अपनी महिंद्रा थार (Mahindra Thar 4X2 ) के RWD वैरिएंट को 9.99 लाख रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च की थी. लॉन्च के तीसरे महीने के भीतर अब महिंद्रा थार 4X2 की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की गई है. यहां महिंद्रा थार 4X2 की न्यू और ओल्ड प्राइस देख सकते हैं.

Mahindra Thar
Mahindra Thar 4X2 Price

महिंद्रा का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन वाला थार 3 वैरिएंट में उपलब्ध है. ऊपर साझा की गई प्राइस लिस्ट में देखा जा सकता है कि कंपनी ने LX RWD- डीजल MT वैरिएंट के दाम में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. बाकी दो वैरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक महिंद्रा थार का 1.5-लीटर डीजल इंजन अब RDE मानक के अनुरूप है और कीमत बढ़ाए जाने के फैसले के पीछे यही कारण है.

गोल्ड में निवेश का बेहतरीन मौका, 6 से 10 मार्च के बीच लगा सकेंगे पैसे, चेक इश्‍यू प्राइस

Mahindra-Thar-2WD-1

महिंद्रा थार के RWD डीजल MT वैरिएंट की दाम बढ़ोतरी के अलावा, बाकी दोनों वैरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल महिंद्रा थार 4X2 की कीमत 9.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये के बीच है. वहीं महिंद्रा थार के 4X4 वैरिएंट की कीमत 13.59 रुपये से लेकर 16.49 लाख रुपये के बीच है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम है.

Mahindra Thar: इंजन और गियरबॉक्स

महिंद्रा थार 4X2 RWD में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 117 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर का विकल्प भी है जो 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर AT के साथ आता है. इससे इतर महिंद्रा थार 4X4 वैरिएंट में 2.2-लीटर ऑयल-बर्नर और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर का विकल्प मिलता है, जिसे 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा गया है.

(Article : Shakti Nath Jha)

First published on: 04-03-2023 at 17:21 IST

TRENDING NOW

Business News