scorecardresearch

मारुति, हुंडई की बाजार हिस्सेदारी फरवरी में घटी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और Kia को हुआ फायदा : FADA

FADA Data: टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा (Mahindra) और किआ इंडिया (Kia India) की बाजार हिस्सेदारी में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है.

Top selling-cars-Feb-2023
FADA: Toyota, Skoda की भी बाजार हिस्सेदारी फरवरी में सालाना आधार पर बढ़ी है.

FADA Data: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India-MSI) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India-HMI) की बाजार हिस्सेदारी फरवरी 2023 में घटी है, जबकि टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा (Mahindra) और किआ इंडिया (Kia India) की बाजार हिस्सेदारी में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Maruti, Hyundai की बाजार में हिस्सेदारी घटी

FADA द्वारा जारी खुदरा बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी की खुदरा बिक्री बढ़कर 1,18,892 रही. जबकि फरवरी 2022 में कंपनी की 1,09,611 गाड़ियां बिकीं थी. हालांकि मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी फरवरी में मामूली गिरावट के साथ 41.40 फीसदी हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह 42.36 फीसदी रही थी. इसी तरह, हुंडई मोटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने 14.95 फीसदी से घटकर 13.62 फीसदी रह गई. फरवरी 2023 में कंपनी की 39,106 गाड़ियां बिकीं. पिछले साल समान अवधि यानी फरवरी 2022 में कंपनी ने 38,688 वाहन बेचे थे.

International Women’s Day 2023: नौकरीपेशा महिलाएं – ऐसे टैक्स बचाएं, बड़े काम के हैं ये 5 टिप्स

टाटा मोटर्स, महिंद्रा और Kia के बाजार हिस्सेदारी में हुआ इजाफा

FADA के आंकड़ों के मुताबिक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की खुदरा बिक्री फरवरी 2023 में बढ़कर 38,965 इकाई हो गई. पिछले साल फरवरी में टाटा की 34,055 गाड़ियां बिकीं थी. वहीं पिछले महीने इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 13.16 फीसदी से बढ़कर 13.57 फीसदी हो गई. इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने सालाना आधार पर बढ़कर 10.22 फीसदी हो गई. फरवरी, 2022 में यह आंकड़ा 7.06 फीसदी रहा था. कंपनी की खुदरा बिक्री भी फरवरी में 18,264 इकाई से बढ़कर 29,356 इकाई हो गई. वहीं किआ इंडिया (Kia India) की खुदरा बिक्री भी फरवरी, 2022 के बिक्री आंकड़े 13,623 इकाइयों से बढ़कर 19,554 इकाई हो गई. इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 5.27 फीसदी से बढ़कर 6.81 फीसदी रही.

Crorepati Stocks: अमिताभ बच्चन का करोड़पति स्टॉक, मेगास्टार ने 5 साल में कमाया 6 गुना मुनाफा

इसी तरह अन्य वाहन कंपनियां टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota) और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ग्रुप (Skoda Auto Volkswagen India) की भी बाजार हिस्सेदारी फरवरी में सालाना आधार पर बढ़ी है. हालांकि होंडा कार्स (Honda Cars), रिनॉल्ट (Renault), एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) और निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने घटी है. FADA ने देश भर के 1,434 रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस यानी आरटीओ (RTO) में से 1,348 से पंजीकरण आंकड़े एकत्र किए हैं.

First published on: 07-03-2023 at 16:38 IST

TRENDING NOW

Business News