scorecardresearch

Matter Aera ई-बाइक मैनुअल गियरबॉक्स से है लैस, कीमत 1.43 लाख से शुरू, फुल चार्ज पर 125 किमी रेंज का दावा

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक के Aera 5000 और Aera 5000+ वैरिएंट को क्रमशः 1.43 लाख रुपये और 1.53 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में खरीदा जा सकेगा.

matter-aera-electric-motorcycle-1
मैटर एनर्जी शुरूआत में बाजार में Matter Aera ई-बाइक को दो वर्जन – Aera 5000 और Aera 5000+ में उपलब्ध कराएगी.

Matter Energy’s New Geared Electric Motorcycle ‘Aera’ Priced at Rs 1.43 Lakh: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में एक के बाद एक नए प्रोडक्ट की झलक पाना एक पल के लिए सुखद होता है. इसी क्रम में ईवी तैयार करने वाली कंपनी मैटर भी अपना एक प्रोडक्ट पेश की. मैटर एनर्जी (Matter Energy) ने खास फीचर से लैस इलेक्ट्रिक बाइक की झलक पहले भी पेश कर चुकी थी. कंपनी के लेटेस्ट बाइक मैनुअल गियरबॉक्स से लैस थी. हाल ही में मैटर ने आधिकारिक तौर पर अपने उस बाइक को ‘एरा’ (Aera) नाम दिया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी की ओर से मैटर एरा (Matter Aera) बाइक के कीमतों एलान हाल ही में किया गया. लेटेस्ट एरा की एक्स-शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये से शुरू है.

मैटर एरा का लुक एक ट्रेडिशनल स्ट्रीट-फोकस बाइक के जैसी दिखाई पड़ती है, हालांकि एरा बाइक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. लेफ्ट साइड वाले फुटपेग (left footpeg) पर गियर लीवर, राइट साइव वाले फुटपेग पर ब्रेक लीवर, क्लच, फ्रंट ब्रेक को रखने वाले हैंडलबार के कारण पहली नज़र में कोई ये नहीं कह पाएगा कि इलेक्ट्रिक बाइक है.

Honda पेश करेगी अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल, Hero Splendor और Bajaj Platina से टक्कर, क्या हैं इसके फीचर्स

कैसे पड़ा मैटर के बाइक का नाम Aera, वैरिएंट और कीमत

मैटर एनर्जी अपनी लेटेस्ट ई-बाइक को Aera ना दिया है, जबकि आंतरिक तौर पर इस M1 कहा जाता रहा है. इस बाइक के नाम का मतलब है- बदलाव की बयार यानी “विंड्स ऑफ चेंज (winds of change)”. ये स्कॉर्पियन्स साउंडट्रैक की ओर इशारे का प्रतिनिधित्व करता है. शुरूआत में Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक दो वैरिएंट- Aera 5000 और Aera 5000+ में उपलब्ध होगा. इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 1.43 लाख रुपये और 1.53 लाख रुपये है.

टेक फीचर के लिहाज से Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों वैरिएंट में कुछ प्रमुख अंतर दिया गया है. इसके 5000+ वैरिएंट को लाइफस्टाइल पैकेज के साथ पेश किया गया है. बाइक के वैरिएंट के नामकरण के हिसाब से खूबियां दी गई हैं. Matter Aera 5000 से मतलब है कि इस बाइक में 5kWh बैटरी लगी है. बाद में लॉन्च किए जाने वाले 4000 सीरीज़ और 6000 सीरीज़ के वैरिएंट में क्रमशः 4kWh और 6kWh बैटरी लगी होगी.

Matter Aera E-Bike : बैटरी, रेंज और चार्जिंग

लेटेस्ट Matter Aera ई-बाइक 5kWh की बैटरी से चलती है ये लिक्विड कुल्ड है. इन्हीं खूबियों के चलते देश में इस फीचर की ये पहली बाइक है. मैटर के इस बाइक में लगी बैटरी एक पंप आपरेट करता है जो शीतलक या कुलैंट को बैटरी की ओर ठंडक देने के लिए डिस्ट्रीब्यूट करता है. ये हीट पैदा करने वाले सोर्स, मैगनेट को भी ठंडा करता है.

Matter Aera में लगा मोटर 10KW का पावर जनरेट करता है. इसकी बदौलत ये बाइक 6 सेकंड के भीतर में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर Matter Aera ई-बाइक 125 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है. सामान्य चार्जर से बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और फास्ट चार्जर से यह काम 2 घंटे में हो जाता है.

(Article : Rajkamal Narayanan)

First published on: 04-03-2023 at 11:49 IST

TRENDING NOW

Business News