scorecardresearch

MPVs With Boot Space: मारुति अर्टिगा से इनोवा हाईक्रॉस तक, ये हैं देश की सबसे पॉपुलर MPV, चेक करें वैरिएंट, फीचर्स और कीमत

MPVs With Biggest Boot Space: बड़ी बूट स्पेस वाली MPV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां 20 लाख रुपये से कम के बजट में आने वाली टॉप 5 MPV की लिस्ट दी गई है.

MPVs-with-biggest-boot-space-under-Rs-20-lakh
MPVs: फैमिली के साथ लंबी यात्रा पर निकलने की तैयारियों के दौरान ऐसी गाड़ी की जरूरत होती है जिसमें सभी लोगों को इस्तेमाल में आने वाले कपड़े और ढेर सारे जरूरी सामानों रखा जा सके.

MPVs With Biggest Boot Space under Rs 20 Lakh; Innova HyCross to Kia Carens: देश में मल्टी-पर्पज व्हीकल्स (MPVs) कई कारणों से पॉपुलर है. एक कारण ये भी है कि यह MPV थ्री-रो वाली है, इसमें बैठने के लिए 6 से 7 सीटें होती हैं. इस व्हीकल में फैमिली ट्रैवल के लिए पर्याप्त स्पेस होती है. एक साथ कई लोग इसमें आराम से सफर कर पाते हैं. इन सब के अलावा MPV में ज्यादा बूट स्पेस ( boot space) मिलता है. लंबे सफर पर जाने की तैयारियों के दौरान इस्तेमाल में आने वाले कपड़े और ढेर सारे जरूरी सामान को बूट स्पेस में रखकर आसानी से ले जाया जा सकता है. यहां 20 लाख रुपये से कम के बजट में आने वाली टॉप 5 MPV की लिस्ट शेयर की गई है जिनमें ज्यादा बूट स्पेस उपलब्ध है.

Maruti-Suzuki-Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है. इसमें 209 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. अर्टिगा में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन  99 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5 स्पीड MT और 6 स्पीड AT जोड़ा गया है. मारुति की अर्टिगा MPV पेट्रोल इंजन के अलावा CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध है. CNG वर्जन वाली अर्टिगा की  एक्स-शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये के बीच है.

पोस्‍ट ऑफिस बचत स्‍कीम: TD, SSY, NSC, SCSS में मैच्‍योरिटी पर अब 6 लाख तक ज्‍यादा फायदा, किस योजना में कितनी मिलेगी रकम

2022-Maruti-Suzuki-XL6
2022 Maruti Suzuki XL6

मारुति सुजुकी एक्सएल6 (Maruti Suzuki XL6)

इस लिस्ट में आखिरी MPV मारुति सुजुकी की XL6 है. अर्टिगा की एक प्रीमियम वर्जन XL6 है. मारुति सुजुकी अर्टिगा की तरह XL6 में भी 209-लीटर बूट स्पेस दिया गया है. यहां तक कि अर्टिगा में दिए गए इंजन विकल्प की तरह  XL6 में भी 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन  99 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5 स्पीड MT और 6 स्पीड AT जोड़ा गया है. मारुति सुजुकी XL6 की एक्स-शोरूम कीमत 11.41 लाख रुपये से 14.67 लाख रुपये के बीच है.

Kia-Carens
Kia Carens

किआ कैरेंस (Kia Carens)

किआ कैरेंस थ्री-रो वाली एक पापुलर MPV है. कंपनी अपने इस व्हीकल को रिक्रिएशनल व्हीकल (RV) कहना पसंद करती है. देश में किआ के इस लोकप्रिय MPV में 216 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से 18.95 लाख रुपये के बीच है. किआ कैरेंस को 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ कई तरह विकल्प उपलब्ध है.

Toyota-Innova-Crysta
Toyota Innova Crysta

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta)

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस MPV की तरह इनोवा क्रिस्टा भी 300 लीटर बूट स्पेस की पेशकश करती है. इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 148 bhp का पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए  इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. क्रिस्टा MPV की एक्स-शोरूम कीमत 19.13 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये के बीच है.

 Toyota-Innova-HyCross
Toyota-Innova-HyCross

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross)

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक प्रीमियम MPV है. इसमें 300 लीटर का लार्ज बूट स्पेस दिया गया है. MPV की एक्स-शोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.72 लाख रुपये के बीच है. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. 2.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 171 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है और इलेक्ट्रिक मोटर से लैस 2.0-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल मोटर 183 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. दोनों इंजन के साथ CVT जोड़ा गया है.

(Article : Shakti Nath Jha)

First published on: 04-04-2023 at 12:44 IST

TRENDING NOW

Business News