scorecardresearch

Ola Electric Car में क्या है खास, डिजाइन और फीचर्स से लेकर संभावित कीमत तक तमाम डिटेल

Ola का दावा है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की दूरी तय कर सकेगी.

Ola Electric Car
बेंगलुरु स्थित EV बनाने वाली कंपनी Ola Electric ने 15 अगस्त को अपने 'मिशन इलेक्ट्रिक 2022' वर्चुअल इवेंट में S1 ई-स्कूटर लॉन्च किया.

Ola Electric Car India launch in 2024: बेंगलुरु स्थित EV बनाने वाली कंपनी Ola Electric ने 15 अगस्त को अपने ‘मिशन इलेक्ट्रिक 2022’ वर्चुअल इवेंट में S1 ई-स्कूटर लॉन्च किया. इसी इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर भी खुलासा किया. ओला का दावा है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में लॉन्च होगी और यह सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की दूरी तय कर सकेगी. हमने यहां आपको इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी जानकारी दी है.

Ola Electic Car: डिज़ाइन

ओला की आने वाली इलेक्ट्रिक कार के टीज़र वीडियो से कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है. इस कार के फ्रंट में एक ओला लोगो के साथ एक एलईडी लाइट बार है. कंपनी की पहली कार कूप जैसी रूफलाइन वाली इलेक्ट्रिक सेडान होने की संभावना है. इसके अलावा, इसमें Tesla EVs की तरह ही ग्लास रूफ मिलेगा.

कल लॉन्च होगी Maruti की नई Alto K10, इन खूबियों से हो सकती है लैस, इतने टोकन अमाउंट में हो रही है बुकिंग

Ola Electric Car: स्पेसिफिकेशन

Ola Electric ने अपनी अपकमिंग EV को लेकर कुछ बड़े दावे किए हैं. कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा कि उसकी इलेक्ट्रिक कार का ड्रैग coefficient 0.21Cd होगा. इसके अलावा, यह कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकेगी. यह 4 सेकंड के भीतर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Ola Electric Car: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में की-लेस एंट्री और इग्निशन, एक हैंडल-लेस डोर डिज़ाइन, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत बहुत कुछ मिलेगा. इसके अलावा, यह इलेक्ट्रिक कार ओला की Move OS टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित होगी और इसमें कई अन्य सेफ्टी फीचर्स के साथ ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलने की उम्मीद है.

Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV भारत में अगले महीने होगी लॉन्च, 5 नई इलेक्ट्रिक SUV से भी हटा पर्दा

Ola Electric Car: लॉन्च डेट और कीमत

ओला इलेक्ट्रिक कार भारत में 2024 में लॉन्च की जाएगी. कीमत की बात करें तो, मिशन इलेक्ट्रिक 2022 इवेंट के दौरान भाविश अग्रवाल के संकेत के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक कार की कीमत 25,000 अमेरिकी डॉलर से कम होने की उम्मीद है. ओला इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद की जा सकती है.

(Article: Shakti Nath Jha)

First published on: 17-08-2022 at 21:14 IST

TRENDING NOW

Business News