scorecardresearch

Ola EV discount: होली पर ओला अपने ई-स्कूटर पर दे रहा भारी डिस्काउंट, 12 मार्च तक पैसे बचाने का है मौका

Ola EV discount: होली के अवसर पर एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर पर विशेष छूट मिल रही है. ओला एस1 और एस1 प्रो पर 4,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

Ola EV discount: होली के अवसर पर एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर पर विशेष छूट मिल रही है. ओला एस1 और एस1 प्रो पर 4,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.
Ola EV discount: होली के अवसर पर एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर पर विशेष छूट मिल रही है. ओला एस1 और एस1 प्रो पर 4,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

Ola EV Discount: बेंगलुरू स्थित ईवी स्टार्ट-अप ओला इलेक्ट्रिक ने होली के अवसर पर अपने एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर पर विशेष छूट की पेशकश की है. ओला एस1 और एस1 प्रो पर 4,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. कंपनी सब्सक्रिप्शन और एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज पर अन्य बेनिफिट्स भी दे रही है. सीमित अवधि के ये डिस्काउंट ऑफर 12 मार्च, 2023 तक वैध रहेंगे.

कितनी मिल रही छूट

खरीदार ओला एस1 पर 2,000 रुपये और एस1 प्रो पर 4,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. ओला के अनुसार ये 45,000 रुपये की अधिकतम छूट के अतिरिक्त हैं, जिसका लाभ कोई अपने पेट्रोल दोपहिया वाहनों के बदले में ले सकता है. कंपनी ओला केयर+ सब्सक्रिप्शन के एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट भी दे रही है. ये सभी ऑफर्स 12 मार्च 2023 तक वैलिड रहेंगे.

WhatsApp Split View फीचर जल्द होगा लॉन्च, एक साथ कर सकेंगे कई लोगों से चैट, टैबलेट पर डेस्कटॉप जैसा पैनल

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत

ओला इलेक्ट्रिक के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में वर्तमान में एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. उनके बारे में दावा किया जाता है कि वे क्रमशः 165, 141 और 181 किमी प्रति चार्ज तक की राइडिंग रेंज की पेशकश करते हैं. कीमत की बात करें तो Ola S1 Air, S1 और S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 84,999 रुपये, 99,999 रुपये और 1.30 लाख रुपये है.

First published on: 09-03-2023 at 16:19 IST

TRENDING NOW

Business News