scorecardresearch

Royal Enfield March 2023 Sales: रॉयल एनफील्ड की मार्केट हिस्सेदारी बढ़ी, मार्च में 72,235 मोटरसाइकिल्स बिकीं

Royal Enfield March 2023 Sales: इस साल मार्च में रॉयल एनफील्ड की 72,235 मोटरसाइकिल्स बिकीं हैं. पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 67,677 मोटरसाइकिल्स बेची थी.

Royal Enfield Registers 2 per cent Growth in March 2023 and Highest-Ever Sales: रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2023 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों का एलान कर दिया है. इस साल मार्च के महीने में कंपनी की 72,235 मोटरसाइकिल्स बिकीं हैं. जबकि पिछले साल समान अवधि में रॉयल एनफील्ड ने 67,677 मोटरसाइकिल्स बेची थी.

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में रॉयल एनफील्ड ने कुल 8,34,895 मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज की. कुल बिक्री का यह आंकड़ा कंपनी की अब तक की सबसे अधिक है. इसी के साथ रॉयल एनफील्ड ने बिक्री के मामले में वित्त वर्ष 2018-19 के अपने पिछले हाईएस्ट आंकड़ें को पीछे छोड़ दिया. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कंपनी ने बिक्री में 39 फीसदी की खास वृद्धि दर्ज की है.

TVS March 2023 Sales: मार्च में टीवीएस के 3.17 लाख टू-व्हीलर बिके, डोमेस्टिक मार्केट हिस्सेदारी 22% बढ़ा

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपनी वृद्धि को जारी रखते हुए, कंपनी ने पहली बार FY23 के लिए निर्यात मात्रा में 1,00,000 का आंकड़ा पार किया, और पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की. घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. FY23 में डोमेस्टिक मार्केट में रॉयल एनफील्ड की 7,34,840 मोटरसाइकिल्स बिकीं हैं.

Ather March 2023 Sales: एथर ई-स्कूटर की बिक्री में भारी उछाल, मार्च में 11,754 ईवी बिकीं

मार्च 2023 के बिक्री पर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के सीईओ बी गोविंदराजन (B Govindarajan) ने कहा कि इस साल रॉयल एनफील्ड की बिक्री में वृद्धि उम्मीद से बेहतर रही. कंपनी ने बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में नई ऊंचाई हासिल की है. कंपनी ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री का आंकड़ा 1,00,000 को पार कर लिया है. हंटर ( Hunter 350) और सुपर मीटियर (Super Meteor 650) जैसी रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल्स ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और नए ग्राहकों को अपनी ओर अट्रैक्ट किया है. उन्होंने कहा कि हंटर 350 ने लॉन्च के 6 महीने के भीतर तेजी से 1 लाख का आंकड़ा छू लिया. नई Super Meteor 650 ने भी बाजार में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. रॉयल एनफील्ड इस वर्ष बाजार में नए प्रोडक्ट उतारने की तैयारियों में जुटी हुई है.

First published on: 02-04-2023 at 17:03 IST

TRENDING NOW

Business News