Tata Motors March Car Sale: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मार्च में 44,044 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले मार्च में बेचे गए 42,293 वाहनों से 4 फीसदी अधिक है. इसमें पैसेंजर कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स द्वारा बेचे गए इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि Tata Motors ने FY23 में 50,000 EV की बिक्री के महत्वपूर्ण लैंडमार्क को पार कर लिया है, जो अब तक का सबसे अधिक है.
टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में ईवी पेनेट्रेशन इसके कुल बिक्री के 7 फीसदी (Q1FY23) से बढ़कर 12 फीसदी (Q4FY23) तक हो गई.
SUV की बिक्री बढ़ी
Tata के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की कुल घरेलू बिक्री Q4FY2022 में बेची गई 123,051 यूनिट्स से Q4FY2023 में 10 फीसदी YoY बढ़कर 134,893 यूनिट हो गई. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 538,640 वाहन बेचे, जो कि 370,372 वाहनों से 45 फीसदी अधिक है. कंपनी ने पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी है. सभी चार एसयूवी – Nexon, Punch, Harrier और Safari ने अपनी उच्चतम वार्षिक बिक्री दर्ज की है.
कंपनी का क्या है कहना?
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा, “भविष्य को देखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि निजी वाहनों की मांग मजबूत बनी रहेगी. क्योंकि हमने ग्राहकों को अधिक विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं. हालांकि, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की विकास दर कई कारणों से कम हो सकती है. हम सेमीकंडक्टर की आपूर्ति समेत कोविड के पोटेंशियल वेव को भी ध्यान से मॉनिटर कर रहे हैं.”