Shah Rukh Khan Brings Home a Rolls-Royce Cullinan Black Badge Worth Rs 10 Crore: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान दुनियाभर में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इस साल जनवरी महीने के आखिर में रिलीज हुई इनकी फिल्म ‘पठान’ ने बाक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ही धूम मचा रही है. देश-दुनिया में रिकार्डतोड़ कमाई कर रही फिल्म पठान ने शाहरुख की शान और बढ़ा दी है. इस फिल्म की कामयाबी के बाद शाहरुख ने एक ऐसी दमदार गाड़ी खरीदी है जिसकी काफी चर्चाएं हो रही है.
Rolls-Royce Cullinan: शाहरुख ने खरीदी नई गाड़ी, वीडियो में देखें
बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरुख खान के बारे में बताया जाता है कि ये लग्जरी कारों के काफी शौकीन हैं. इनके गैरेज में कई महंगी गाड़ियां खड़ी हैं. कारों के कलेक्शन को देखें तो शाहरुख के पास Audi, BMW, Mercedes-Benz, Rolls Royce के अलावा उनकी सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक Hyundai ब्रांड भी शामिल है. हालांकि गैरेज में अब एक और दमदार गाड़ी रॉल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज SUV भी शामिल हो चुकी है. रॉल्स-रॉयस की कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर भारी बजट वाली शाहरुख के गाड़ी की तस्वीर की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
शाहरुख खान रॉल्स-रॉयस कलिनन की लेटेस्ट और खास एडिशन ब्लैक बैज वर्जन घर लाए हैं. 8.20 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में कलिनन ब्लैक बैज देश में बिकने वाली सबसे महंगी SUV में से एक है. अपनी पसंद के अनुरूप रॉल्स-रॉयस में फीचर को वरीयता देने वाले शाहरुख के घर आई इस गाड़ी की वास्तविक कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.
EPF Interest Rate: ईपीएफ पर ब्याज दर 8% से कम किए जाने की आशंका, EPFO की बैठक में हो सकता है फैसला
हाल ही में मुंबई की सड़कों पर रात में शाहरुख खान Rolls Royce Cullinan ब्लैक बैज में देखे गए. यह अल्ट्रा-लक्जरी SUV आर्कटिक व्हाइट पेंट कलर में है. रॉल्स रॉयस के अंदरूनी हिस्से कोलबाल्टो ब्लू एसेंट के साथ व्हाईट लेदर के जैसे दिख रही है. नंबर प्लेट पर ‘0555’ डिजिट दर्ज है. फिल्म पठान की सफलता के बाद SRK ने भारी बजट वाली ये गाड़ी खरीदी है.
Rolls-Royce Cullinan Black Badge: रॉल्स रॉयस में ये हैं खूबियां
रॉल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज में V12 आधारित 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 600 bhp का पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है. यह गाड़ी ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. रॉल्स-रॉयस का दावा है कि SUV के ऑरल सिग्नेचर को मॉडिफाई करने के लिए शाहरुख की नई गाड़ी में पूरी तरह से नया एग्जॉस्ट सिस्टम लगाया गया है.
(Article : Shakti Nath Jha)