Read Full Story
इलेक्ट्रिक टाटा हैरियर लॉन्च हो चुकी है. नई कार शानदार लुक, दमदार और एडवांस फीचर से लैस है.
Read Full Story
हैरियर ईवी को Acti.ev+ आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है और इसमें डुअल मोटर QWD सिस्टम समेत कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
Read Full Story
हैरियर ईवी में खास डिजाइन वाले टरबाइन ब्लेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. यह एसयूवी लैंड रोवर D8-बेस्ड OMEGA प्लेटफॉर्म पर बनी है और जगुआर लैंड रोवर की साझेदारी से तैयार हुई है.
Read Full Story
टाटा हैरियर में डिजिटल चाबी की सुविधा है, जिससे कार स्मार्टफोन से चलाई जा सकती है और इसे कार मालिक अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर 7 अन्य लोगों को डिजिटली ट्रांसफर कर सकता है.
Read Full Story
स्मार्टफोन से ऑपरेट की जा सकने वाली इस कार में सेल्फ पार्किंग फीचर भी है, जिससे यह खुद को तंग जगहों में भी पार्क कर सकती है.
Read Full Story
टाटा हैरियर ईवी में रिमोट पार्किंग और समन मोड जैसे फीचर्स हैं, जिससे यह बिना ड्राइवर के रिमोट से कंट्रोल होकर चल और पार्क हो सकती है.
Read Full Story
इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है. DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी मात्र 15 मिनट में 250km चलने के लिए चार्ज हो जाती है, जो रोजाना ड्राइविंग के लिए उपयुक्त है.
Read Full Story
टाटा हैरियर ईवी दो बैटरी विकल्प 65kWh और 75kWh के साथ पेश गई है. एक बार फुल चार्ज पर ये SUV लगभग 500 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी.
Read Full Story
Tata Harrier EV की कीमत 21.49 लाख से शुरू है. कंपनी इस एसयूवी पर लाइफटाइम वारंटी दे रही है. इसका मुकाबला XUV.e9, Creta EV जैसी गाड़ियों से होगा. नई ईवी की बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी.
Read Full Story