Suzuki e Vitara सिंगल चार्ज पर चलेगी 428km

Jun 18, 2025, 07:18 PM

Suzuki e Vitara लॉन्च

भारत में बनी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Suzuki e Vitara इंग्लैंड में लॉन्च हो चुकी है.

बैटरी

Suzuki e Vitara को दो बैटरी विकल्प - 49 kWh और 61 kWh के साथ यूके में उतारा गया है

रेंज

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक कार 346 से 428 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है.

फीचर्स

इस में Y-आकार की LED हेडलाइट्स, मस्कुलर बंपर और 18-इंच के अलॉय व्हील्स जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं.

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में, सुजुकी e विटारा में Level 2 ADAS, 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं.

मुकाबला

भारत में लॉन्च होने पर, इसका मुकाबला Hyundai Creta EV, Mahindra BE 6, Tata Curvv EV और MG ZS EV जैसी गाड़ियों से होगा.

कीमत

विदेशी बाजार में Suzuki e Vitara की कीमत 29,999 ब्रिटिश पाउंड (करीब 35 लाख) से शुरू है. टॉप वेरिएंट 37,799 पाउंड (लगभग 44 लाख) की कीमत पर उपलब्ध है.

भारत में कम होगी कीमत

Suzuki e Vitara गुजरात के हंसलपुर सुजुकी प्लांट में बनी है. ऐसे में लॉन्च के बाद घरेलू बाजार में कीमत कम होने की उम्मीद है.