scorecardresearch

Tata Car Discounts: Tata के Tiago, Altroz, Nexon समेत इन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर का भी मिल रहा लाभ

Tata car Discounts: Tata Motors MY23 Tiago और Tigor पर 30,000 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है. इस एंट्री-लेवल हैचबैक और सेडान पर पेट्रोल वेरिएंट के लिए 15,000 रुपये और सीएनजी वेरिएंट के लिए 20,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है.

Tata Tiago and Tigor: Tata Nexon इस समय भारतीय बाजार में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है.
Tata Tiago and Tigor: Tata Nexon इस समय भारतीय बाजार में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है.

Tata car Discounts: चालू वित्त वर्ष का आखिरी महीना चल रहा है और यह नई कार खरीदने का अच्छा समय है. नई कारों की मांग और वेटिंग टाइम अभी भी अधिक है इसलिए कंपनियां कई गाड़ियों पर आकर्षक सौदों की पेशकश कर रही हैं. आइए मार्च 2023 के लिए टाटा मोटर्स द्वारा दी जाने वाली कार छूट पर एक नजर डालते हैं.

Tata Tiago and Tigor

Tata Motors MY23 Tiago और Tigor पर 30,000 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है. इस एंट्री-लेवल हैचबैक और सेडान पर पेट्रोल वेरिएंट के लिए 15,000 रुपये और सीएनजी वेरिएंट के लिए 20,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. इसके अलावा, ग्राहक 10,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं. MY22 Tiago और Tigor के बिना बिके शेयरों पर भी Tata 40,000 रुपये तक का लाभ दे रही है.

Hyundai Car Discounts March 2023: हुंडई की गाड़ियां कम कीमत में खरीदने का है मौका, मार्च में इन कारों पर मिल रहा 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Tata Altroz and Nexon

Tata Nexon इस समय भारतीय बाजार में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा Nexon पर कोई अन्य लाभ नहीं मिल रहा है. दूसरी ओर, Tata Altroz ​​के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 10,000 रुपये और पेट्रोल DCA और डीजल वेरिएंट पर 15,000 रुपये की छूट मिल रही है. हालांकि आप 10,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं.

फरवरी में Tata Motors की इन 3 गाड़ियों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, Nexon समेत ये हैं लिस्ट में शामिल

Tata Harrier and Safari

Tata की प्रमुख SUVs, Harrier और Safari को हाल ही में वर्ष 2023 के लिए कई नई सुविधाओं के साथ अपडेट किया गया था. इन SUVs पर BS6 फेज -I मॉडल के लिए 10,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. वहीं, अपडेट किए गए BS6 फेज- II मॉडल और साथ ही पहले वाले को 25,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. MY22 Harrier और सफारी पर Tata Motors 65,000 रुपये तक के फायदे दे रही है.

Written by Shakti Nath Jha

First published on: 13-03-2023 at 11:25 IST

TRENDING NOW

Business News