Top 5 Most Affordable Bikes with Dual-Channel ABS: टू-व्हीलर से सफर के दौरान अचानक ब्रेक अप्लाई करने पर कई बार बैंलेस बिगड़ जाता है. ऐसे में ब्रेकिंग सिस्टम बाइक को संतुलन और नियंत्रण प्रदान करता है. ब्रेक लगाने पर बाइक के पहिये घूमना बंद कर देते हैं और वाहन पूरी तरह से अपना नियंत्रण खो देती है जिसके चलते कई बार हमें परेशानियों को सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में बाइक के पहियों को न फिसलने देने और बाइक का संतुलन बनाए रखने में ABS फीचर मदद करता है. एबीएस (ABS) का पूरा का नाम एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है. देश में 125cc इंजन से अधिक वाले सभी दोपहिया वाहनों में यह फीचर अनिवार्य रुप से देखने को मिलता है.
ABS फीचर बाइक के आलावा कार में भी इस्तेमाल किए जाने वाला एक स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर है. टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां अक्सर इसके फीचर के सिंगल चैनल ABS की पेशकश करके लागत में कटौती करते हैं. हालांकि तमामतर बाइक में डुअल-चैनल ABS भी मिलता है जो सेफ्टी का एक एक्स्ट्रा लेयर देता है. देश में डुअल-चैनल ABS से लैस टॉप 5 सबसे सस्ती बाइक की तस्वीर और डिटेल यहां देख सकते हैं.
डुअल-चैनल ABS से लैस सस्ती बाइक की लिस्ट

Bajaj Pulsar N160
डुअल-चैनल ABS से लैस देश में सस्ती बाइक में से एक Bajaj Pulsar N160 है. भारतीय बाजार में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है. इसमें सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड 164.82cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 15.7 bhp का पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जुड़ा है.
TCS: मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, आपके निवेश पर क्या होगा असर, शेयर खरीदना चाहिए या नहीं

Bajaj Pulsar NS160
डुअल-चैनल ABS से लैस सस्ती बाइक की इस लिस्ट में अगला नाम Bajaj Pulsar NS160 का है. इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये है. इसमें सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड 160.3cc दिया गया है. यह इंजन 16.9 bhp का पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है. इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है. बिक्री के लिहाज से Bajaj Pulsar NS160 बाजार में सबसे अधिक 160cc इंजन से लैस बाइक्स में से एक है.

TVS Apache RTR 200 4V
डुअल-चैनल ABS से लैस सस्ती बाइक्स की इस फेहरिस्त में अगला नाम TVS Apache RTR 200 4V का है. देश में यह TVS की पहली सबसे पसंदीदा बाइक है जिसमें डुअल-चैनल ABS फीचर दिया गया है. बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है. इसमें सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड 197.7cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 20.5 bhp का पावर और 17.25 टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
Volkswagen ID.2all से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में 450 किमी की दमदार रेंज का दावा, कीमत 22 लाख से शुरू

Bajaj Pulsar NS200
हाल ही में बाजार में अपेडेटड Bajaj Pulsar NS200 पेश किया गया. बजाज का यह अपेडेटड बाइक भी डुअल-चैनल ABS फीचर से लैस है. बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड 199.5cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 24.1 bhp का पावर और 18.74 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है.

Yamaha FZ 25
डुअल-चैनल ABS से लैस सस्ती गाड़ियों की इस लिस्ट में आखिरी नाम Yamaha FZ 25 का है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये है. यामाहा के इस बाइक में एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 249cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 20.5 bhp का पावर और 20.1 Nm का टॉर्क जनरेट करनं में सक्षम है. इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
(Article : Shakti Nath Jha)