scorecardresearch

Best Upcoming SUVs in India: इस साल बाजार में आएंगी ये टॉप 5 SUV, Maruti Fronx से लेकर Seltos फेसलिफ्ट तक शामिल

Top 5 Upcoming SUVs in India: यहां देश में इस साल आने वाली टॉप 5 SUV की के बारे में और उसकी झलकियां देख सकते हैं.

Upcoming-SUVs-in-India-in-2023
Top Five SUV: आरामदायक सफर, ज्यादा स्पेस की केबिन और हाई-टेक फीचर्स की वजह से SUV सेगमेंट की गाड़ियां ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है.

Top 5 Upcoming SUVs in India in 2023: SUV सेगमेंट की गाड़ियां ऑटो कंपनियों के लिए बेहद खास है. बीते कुछ सालों से देश में इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. आरामदायक सफर, ज्यादा स्पेस की केबिन और हाई-टेक फीचर्स की वजह से इस सेगमेंट की गाड़ियां ज्यादातर लोगों की पहली पसंद बन गई है. बाजार में ऑप्शन की कोई कमी नहीं है और जल्द ही कुछ और खास SUV पेश किए जाने हैं. यहां इस साल देश के बाजार में आने वाली टॉप 5 SUVs की लिस्ट शेयर की गई है. आइए एक नजर देखते हैं.

इस साल देश में आने वाली टॉप 5 SUV की लिस्ट

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

मारुति सुजुकी की Fronx अगले महीने देश में लॉन्च होगी. इसकी गाड़ी की बुकिंग जारी है. कंपनी को इस SUV के लिए अब तक 13,500 से अधिक ऑर्डर मिल चुकी है. Fronx में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 98.6 bhp का पावर 147.6 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड AT का विकल्प है. इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी है. यह इंजन 88.5 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT का चुनने का विकल्प है.

PAN नहीं तो FD पर लगेगा दोगुना टैक्स, नहीं ले पाएंगे TDS का रिफंड, क्या कहता है इनकम टैक्स एक्ट

Maruti Suzuki Jimny 5-door
Maruti Suzuki Jimny 5-door

Maruti Suzuki Jimny 5-door

मारुति सुजुकी Fronx SUV के बाद बाजार में आने वाली कंपनी की काफी चर्चित मॉडल मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5-door) है. इस साल मई के महीने में जिम्नी की कीमत का खुलासा किया जाएगा. अब तक मारुति को जिम्नी 5 डोर के लिए 23,500 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं. इस SUV में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 103 bhp का पावर और 134 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड AT चुनने का विकल्प है.

Kia-Seltos-Facelift
Kia-Seltos-Facelift

Kia Seltos facelift

देश में इस साल जून महीने तक किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos facelift) लॉन्च किए जाने का अनुमान है. इस मिड साइज SUV के फ्रंट फेसिया में बदलाव देखने को मिलेगा और साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े जाने की उम्मीद है. सेल्टोस फेसलिफ्ट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मिलेगा. मैकेनिकल तौर पर देश में फेसलिफ्ट अपने मौजूदा किआ सेल्टोस से कापी मिलती-जुलती होगी. लेकिन सेल्टोस फेसलिफ्ट में अधिक दमदार इंजन लगा होगा.दरअसल 1.4 लीटर इंजन की बजाय अपकमिंग फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा.

Honda-mid-size-SUV
Honda-mid-size-SUV

Honda की मिड साइज SUV

होंडा इस साल मई के महीने में अपनी बिल्कुल नई मिड साइज SUV देश के बाजार में उतारेगी. कंपनी की यह आने वाली SUV अमेज (Amaze) प्लेटफार्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित होगी. अपकमिंग मिड साइज SUV में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 स्टेप CVT जोड़े जाने की उम्मीद है. होंडा सिटी e:HEV की तरह इस अपकमिंग मिड साइज SUV की बाजार में 1.5 लीटर स्ट्ऱॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट भी पेश की जा सकती है.

Hyundai-Casper
Hyundai-Casper

Hyundai की माइक्रो SUV

इस टॉप लिस्ट में इस साल आने वाली पाचंवीं प्रमुख गाड़ी हुंडई की माइक्रो SUV है. उम्मीद है कि यह गाड़ी इस साल के अंत तक शोरूम में आएगी. Grand i10 पर आधारित यह विदेशों में बिकने वाली Casper जैसी डिजाइन से मिलती जुलती होगी. हुंडई की माइक्रो SUV देश में कंपनी की सबसे सस्ती SUV में से एक हो सकती है. यह टाटा पंच , सिट्रोएन C3 समेत तमाम गाड़ियों को टक्कर दे सकती है. माइक्रो SUV में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है.

(Article : Shakti Nath Jha)

First published on: 28-03-2023 at 17:32 IST

TRENDING NOW

Business News