scorecardresearch

Car AC Maintenance Tips: तपती गर्मी में भी कार का केबिन रहेगा ठंडा, AC मेंटेनेंस के लिए अपनाएं ये उपाय

Car AC Maintenance Tips: गर्मी में राहत भरे सफर के लिए कार के एसी का ठीक से काम करना जरूरी है. इसलिए गर्मी शुरू होते ही अपने कार AC का मेंटनेंस करवा लेना चाहिए.

Car AC Maintenance Tips
Car AC Maintenance Tips: कार के AC का रोजाना इस्तेमाल करना जरूरी है.

Top Tips To Maintain Your Car’s AC: गर्मी के मौसम की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में चिलचिलाती धूप से बचने और राहत भरे सफर के लिए अपनी कार काफी आरामदायक होती है. दरअसल ऐसा इसलिए संभव हो पाता है क्योंकि कार एयर कंडीशनिंग सिस्टम से लैस होती है. कुछ लोग कार में दिए गए एसी फीचर का इस्तेमाल हर मौसम में करते हैं, लेकिन कुछ लोग गर्मी के मौसम में ही एयर कंडीशनिंग सिस्टम यानी कार के एसी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. लेकिन कार एसी की देखभाल को अक्सर लोग नजरअंदाज करते देते हैं. एसी सही तरीके से काम करे और सफर के दौरान गाड़ी के भीतरी हिस्से को कूल बनाए रखे, इसके लिए एसी मेंटनेंस के बेहतर तरीके यहां बताए गए हैं.

फिल्टर साफ रखें

एयर कंडीशनिंग सिस्टम के साथ एक फिल्टर आता है, जो आमतौर पर कार के केबिन के अंदर लगा होता है. गर्मी की शुरूआत होने से पहले, जब कार के केबिन को ठंडा बनाए रखने के लिए AC के इस्तेमाल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो, उस फिल्टर को बदलवा लें. फिल्टर को चेंज करना बेहद आसान काम है और इसमें कुछ ही मिनट लगते हैं, अगर आप इसे खुद से कर सकते हैं, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है.

Google, Facebook, Apple जैसे टॉप अमेरिकी टेक स्टॉक में लगाना चाहते हैं पैसे, ऐसे खरीद सकते हैं विदेशी शेयर

AC सिस्टम चेक करें और उसकी सर्विसिंग करवाएं

AC की सर्विसिंग को कई लोग नज़रअंदाज़ कर देते हैं. जो लोग कार के AC का हमेशा इस्तेमाल करते हैं उन्हें मेंटनेंस के दौरान समय-समय पर फिल्टर बदलवा लेना चाहिए. अगर कार के एसी का इस्तेमाल कम किया जाता है, तो लीक, रेफ्रिजरेंट लेवल और ब्लॉकेज समेत पूरे एसी को चेक करवाएं. इसके अलावा, उन बेल्टों की जांच करें जो एसी को पावर देते हैं और जरूरी हिस्सों को लुब्रिकेट करते हैं.

AC की सेटिंग को धीरे-धीरे बढ़ाएं

कार AC को मेंटेन बनाए रखने के लिए एक शानदार टिप ये है कि जैसे ही आप कार को स्टार्ट करें, तो AC को फुल-ब्लास्ट मोड में चालू न करें. इसके बजाय, एसी चालू करने से पहले अपनी कार के इंजन को थोड़ा वक्त ऑन रहने होने दें. ऐसी को पहले सबसे कम सेटिंग से शुरू करें, पहले गर्म हवा बाहर निकालने के लिए विडों को ओपन करें, और फिर धीरे-धीरे कूलिंग बढ़ाएं. ये नसीहत आपको पुराने दौर की लग सकती है, लेकिन ये काफी कारगर है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी में सबसे अमीर कौन? जानिए किसके पास है कितना चल और अचल संपत्ति

कार को छांव में पार्किंग करें

गर्मी के दिनों में कार पार्क करते समय उसे छांव में पार्क करें. इससे एसी ऑन करने पर कार जल्दी ठंडी हो जाती है और AC सिस्टम को कार के केबिन को ठंडा करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है.

कार के AC का नियमित इस्तेमाल करें

अपनी कार में नियमित रूप से AC का इस्तेमाल करें. लेटेस्ट कारों में तापमान कंट्रोल करने का भी विकल्प मौजूद होता है ऐसे में हमेशा AC को कूल मोड में रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. रोजाना कार AC का इस्तेमाल करने से सभी चलने वाले कल-पुर्जों को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है और अगर कोई समस्या आती भी है, तो आप उसे गर्मी के शुरुआती दौर में ही ठीक करवा सकते हैं.

(Article : Rajkamal Narayanan)

First published on: 11-03-2023 at 16:57 IST

TRENDING NOW

Business News