Top 8 upcoming CNG vehicle launches in 2023 : ज्यादातर कार कंपनियां अब ऐसी गाड़ियां बनाने पर ज्यादा जोर दे रही हैं, जो कम से कम प्रदूषण फैलाती हों. इस होड़ में इलेक्ट्रिक कारों पर जोर बढ़ा है. टाटा मोटर्स ने जहां नेक्सॉन ईवी (Nexon EV), टियागो ईवी (Tiago EV) और टिगोर ईवी (Tigor EV) के जरिए ग्रीन व्हीकल्स के बाजार में दखल बढ़ाया है, तो मारुति सुजुकी सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड और CNG कारों पर जोर दे रही है. हाल के वर्षों में मारुति और हुंडई के अलावा टाटा मोटर्स और टोयोटा ने भी CNG कारों पर ध्यान देना शुरू किया है. और अब 2023 में तो Kia जैसी कंपनी भी CNG कार लाने जा रही है. कुल मिलाकर नए साल में CNG कारों के मामले में लोगों को काफी नए विकल्प मिलने वाले हैं. आइए एक नजर डालते हैं 2023 में लॉन्च होने वाली टॉप 8 CNG कारों पर :
Maruti Suzuki Brezza CNG

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा का सीएनजी मॉडल लॉन्च होने की हाल के दिनों में काफी चर्चा रही है. एक मारुति सुजुकी ब्रेज़ा कार के बूट में सीएनजी किट लगी हुई देखी भी गई. मारुति सुजुकी की तरफ से बलेनो (Baleno) और XL-6 के सीएनजी मॉडल पेश किए जाने के बाद इन उम्मीदों को नया आधार मिल गया है. 2022 के दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा के डिज़ाइन और तकनीक में काफी सुधार किए जा चुके हैं. इस SUV में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 102bhp पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मारुति सुजुकी ब्रेजा मैनुअल और ऑटोमैटिक – दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ आती है. जानकारों का मानना है कि Brezza CNG का पावर आउटपुट कुछ कम होगा और इसमें ऑटोमैटिक ऑप्शन उपलब्ध नहीं होगा.
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG

टोयोटा भारत में Hyryder CNG मॉडल लॉन्च करने की बात न सिर्फ कन्फर्म कर चुकी है, बल्कि इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. Toyota Hyryder CNG में 1.5 लीटर का वही पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो Maruti Suzuki XL-6 में इस्तेमाल होता है. Toyota Hyryder CNG को G और S ट्रिम में पेश किया जाएगा, जिनकी कीमत 12.28 लाख से 14.34 लाख रुपये के बीच है. इन गाड़ियों का CNG वर्जन लगभग 1 लाख रुपये महंगा होने की संभावना है.
Maruti Suzuki Grand Vitara CNG

टोयोटा के सीएनजी मॉडल के लॉन्च होने के बाद मारुति सुजुकी भी Grand Vitara CNG को लॉन्च कर सकती है. मारुति सुजुकी की Grand Vitara और टोयोटा की Hyryder में इंजन समेत कई बातें एक जैसी हैं, लिहाजा Vitara का CNG मॉडल पेश किए जाने की संभावना काफी अधिक है. टोयोटा Hyryder की तरह ही Grand Vitara का CNG वर्जन भी पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले करीब 1 लाख रुपये महंगा हो सकता है.
Tata Altroz CNG

टाटा मोटर्स की Tiago और Tigor कारें भारत के EV मार्केट के साथ ही साथ CNG वैरिएंट में भी काफी सफल रही हैं. कंपनी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक Altroz में भी वही इंजन लगा है, जो Tiago और Tigor के CNG मॉडल में होता है, लिहाजा Altroz का CNG वर्जन पेश किए जाने की भी काफी संभावना है. इसके साथ ही टाटा मोटर्स Altroz का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द ही पेश करने की योजना बना रही है.
Tata Punch CNG

टाटा पंच (Tata Punch) कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है. इस कार में भी 1.2 लीटर का वही पेट्रोल इंजन लगा है, जो Tiago और Tigor में होता है. लिहाजा, इसके CNG वैरिएंट को पेश किए जाने की काफी उम्मीद की जा रही है. Tata Punch का CNG मॉडल लॉन्च किया गया, तो उसका पावर आउटपुट भी Tiago और Tigor के जितना ही होगा. अनुमान है कि सीएनजी मॉडल की कीमत पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले करीब 85 हजार रुपये अधिक होगी.
Hyundai i20 CNG

हुंडई भारत में पहले से अपनी कई कारों के CNG वैरिएंट बेचती आ रही है. इसके अलावा Kona और आने वाली कार Ioniq 5 के रूप में उसका फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट पर भी है. लेकिन हाल में मारुति की Baleno और टोयोटा की Glanza के CNG वर्जन आने के बाद हुंडई भी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी i20 कार का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च कर सकती है. कंपनी इसके लिए उसी इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो अभी i10 के सीएनजी मॉडल में लगा है. 1.2 लीटर का यह इंजन 68bhp पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Kia Sonet CNG

पिछले साल भारत की सड़कों पर Kia Sonet CNG का टेस्ट मॉडल देखा गया था, जिसमें एक और फ्यूल कैप और CNG का स्टिकर भी लगा था. तभी से इसके लॉन्च होने का इंतजार हो रहा है. दिलचस्प बात यह भी है कि जो CNG वर्जन सड़क पर दिखा था, वह Kia Sonet GT Line था. अगर इसी वर्जन को CNG में पेश किया गया, तो Kia पहली कंपनी होगी जो भारत में टर्बो-चार्ज्ड (turbocharged) इंजन के साथ CNG कार पेश करेगी.
Kia Carens CNG

पिछले साल किया सॉनेट की तरह ही Kia Carens का भी CNG टेस्ट मॉडल भारत की सड़कों पर देखा गया था. सॉनेट की तरह ही Carens CNG में भी 1.4 लीटर का टर्बो इंजन लगा था. Carens दक्षिण कोरियाई कंपनी किया की काफी सफल कार है और CNG वर्जन पेश होने पर इसकी बिक्री में नया उछाल आ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो भारत में इसका मुकाबला XL-6 और Ertiga के सीएनजी मॉडल्स से होगा.
(Article : Rajkamal Narayanan)