Toyota Hilux SUV Gets A Massive Rs 3.60 Lakh Price Cut: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने करीब एक साल बाद हाल ही में अपनी हीलक्स गाड़ी (Hilux Pick-up Truck) के लिए फिर से ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस गाड़ी की कीमतों में बदलाव किया है. कंपनी की ओर से Toyota Hilux के बेस वैरिएंट की कीमत में 3.60 लाख रुपये की कमी की गई है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत में कंपनी ने 1.35 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है. अगर आप Toyota Hilux SUV की खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो यहां नई और पुरानी कीमतों का ब्योरा चेक कर सकते हैं.
Toyota Hilux: पिक-अप की नई और पुरानी कीमत

नई टोयोटा हीलक्स (2023 Toyota Hilux) तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी इस गाड़ी के बेस वैरिएंट (Standard MT) की कीमत 3.60 लाख रुपये घटा दी है. टोयोटा हीलक्स के High MT वैरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये बढ़ाई गई है और High AT वैरिएंट 1.10 लाख रुपये महंगी हुई है. दिल्ली में 2023 Toyota Hilux की एक्सशोरुम कीमत मौजूदा समय में 30.40 लाख रुपये से 37.90 लाख रुपये के बीच है.
Bajaj vs TVS vs Yamaha: सस्ती बाइक खरीदने का है प्लान, ये हैं ABS फीचर वाली टॉप 5 मॉडल
Toyota Hilux: इंजन और गियरबॉक्स
Toyota Hilux में 2.8-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. मैनुअल वैरिएंट में लगा इंजन 201 bhp का पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वहीं ऑटोमैटिक वैरिएंट में लगा इंजन 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT जोड़ा गया है. सभी वैरिएंट में 4X4 स्टैंडर्ड फिटमेंट दिया गया है.
Toyota Hilux में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर के लिहाज से देखें तो Toyota Hilux में LED हेडलैम्प्स, 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साथ में एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर और अन्य दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज से 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS, व्हीकल असिस्ट कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे कई फीचर है. Toyota Hilux पर 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है.
(Article : Shakti Nath Jha)