scorecardresearch

TVS March 2023 Sales: मार्च में टीवीएस के 3.17 लाख टू-व्हीलर बिके, डोमेस्टिक मार्केट हिस्सेदारी 22% बढ़ा

TVS Sells Two-Wheelers in March: मार्च 2023 में कंपनी के टू-व्हीलर की बिक्री 3,17,152 रही जबकि पिछले साल समान अवधि में 3,07,954 बिक्री हुई थी.

TVS Sells 3.17 Lakh Two-Wheelers in March, Domestic Sales sees 22% Growth: टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी TVS  ने सालाना आधार पर अपने वाहनों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च के महीने में कंपनी ने 3 फीसदी वृद्धि दर्ज की है. मार्च 2023 में कंपनी के टू-व्हीलर की बिक्री 3,17,152 रही जबकि पिछले साल समान अवधि में 3,07,954 बिक्री हुई थी. कंपनी ने इस महीने टू-व्हीलर की कुल बिक्री में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. मार्च 2023 में कंपनी ने 3,07,559 टू-व्हीलर बेची जबकि मार्च 2022 में 2,92,918 टू-व्हीलर बिकीं थी.

TVS का डोमेस्टिक मार्केट हिस्सेदारी 22% बढ़ा

डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22 फीसदी की वृद्धि हुई है. मार्च 2022 में 1,96,596 टू-व्हीलर की बिक्री हुई थी. वहीं इस साल मार्च के महीने में 2,40,780 दोपहिया वाहनों की मार्केट हिस्सेदारी रही. मार्च 2022 में 1,60,522 मोटरसाइकिल्स की तुलना में मार्च 2023 में मोटरसाइकिलों की बिक्री 1,41,250 दर्ज की गई, वहीं स्कूटर की बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. मार्च 2022 में 94,747 स्कूटर बिके थे. इस साल मार्च महीने में 1,28,817 स्कूटर की बिके. इलेक्ट्रिक स्कूटर से सेगमेंट में TVS एक ही प्रोडक्ट iQube की पेशकश करता है. मार्च 2023 में कंपनी के 15,364 iQube बिके जबकि मार्च 2022 में 1,799 ई-स्कूटर की बिक्री हुई थी.

Ather March 2023 Sales: एथर ई-स्कूटर की बिक्री में भारी उछाल, मार्च में 11,754 ईवी बिकीं

मार्च तिमाही में 8.40 लाख टू-व्हीलर बिके

वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.40 लाख रही, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में यह संख्या 8.15 लाख थी. बता दें कि फरवरी 2023 में TVS ने कुल 2,65,872 वाहनों की बिक्री की, इसमें डोमेस्टिक और फॉरेन मार्केट दोनों हिस्सेदारी शामिल है. बाजार में टीवीएस के गाड़ियों की बढ़ती हिस्सेदारी कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत है.

First published on: 02-04-2023 at 16:12 IST

TRENDING NOW

Business News