Upcoming Car: कार बाजार में इस महीने होगी इन गाडियों की एंट्री

इस महीने भारतीय ऑटो बाजार में कई नई गाड़ियां लॉन्च होंगी, जिनमें पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों ऑप्शन शामिल हैं. यहां जानें आने वाली कारों की लिस्ट.

Apr 07, 2025, 03:59 PM
Photo Credit : Image : Express Drive

Volkswagen Tiguan R Line

इस महीने भारतीय ऑटो बाजार में कई नई पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियां आने वाली हैं. लिस्ट की शुरुआत फॉक्सवैगन से होगी, जिसकी कार 14 अप्रैल को लॉन्च होगी. टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली कार की कीमत 50 लाख के आसपास होगी.

Photo Credit : Volkswagen Tiguan R Line

Tata Harrier EV

टाटा हैरियर ईवी, जो कि टाटा के Actiev आर्किटेक्चर पर आधारित है, इस महीने लॉन्च हो सकती है.

Photo Credit : Image: Tata Motors

Maruti Suzuki eVitara

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को इस महीने के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कार हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये के आसपास होगी.

Photo Credit : Image: Maruti Suzuki

MG Cyberster

एमजी साइबरस्टर, जो एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार है, को भी इस महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 75 लाख रुपये के आसपास होगी.

Photo Credit : Image : Express Drive

Skoda Kodiaq

सेकेंड जनरेशन वाली Skoda Kodiaq इस महीने भारत में लॉन्च होगी. यह TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और इसकी कीमत 30 लाख रुपये के आसपास होगी.

Photo Credit : (Image: Skoda)

Tata Curvv, Curvv EV Dark Edition

टाटा कर्व और कर्व ईवी का डार्क एडिशन भी इस महीने लॉन्च होगा. यह गाड़ी का बाहरी और अंदरूनी हिस्सा ब्लैक कलर में होगा, जिससे इसकी लुक बेहद शानदार होगी.

Photo Credit : (Image: Autocar India)

Citroen Basalt Dark Edition

कर्व की तरह सिट्रोएन भी अपनी बेसाल्ट का डार्क एडिशन लॉन्च करेगी, जो पूरी तरह से ब्लैक-आउट एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ आएगी. इसकी कीमत 14 लाख के आसपास होगी.

Photo Credit : (Image: LinkedIn)

नई गाड़ियां लुक में होंगी बेहद शानदार

फॉक्सवैगन से लेकर सिट्रोएन तक इस महीने पेट्रोल और इलेक्ट्रिक, दोनों सेगमेंट में आने वाली नई कारों ग्राहकों को आकर्षित करेंगी.

Photo Credit : (Altered image by FE)