Yamaha R15 V4 Dark Knight edition launched: यामाहा मोटर इंडिया ने अपने एक स्पेशल सेगमेंट के साथ R15 V4 लाइन-अप का विस्तार किया है. नया Yamaha R15 V4 डार्क नाइट सेगमेंट भारत में 1.82 लाख रुपये, एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि R15 V4 का यह स्पेशल सेगमेंट इस साल फरवरी से सभी शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Yamaha R15 V4: वेरिएंट और कीमत
नई Yamaha R15 V4 चार रंगों में उपलब्ध है. ये मैटेलिक रेड, डार्क नाइट, रेसिंग ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट कलर में नजर आएगा. इसकी कीमत 1.81 लाख रुपये से लेकर 1.86 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. R15 V4 का मुकाबला KTM RC 200, KTM RC 125, Bajaj Pulsar RS200, Suzuki Gixxer SF 250 आदि से है.
Yamaha R15 V4: इंजन और गियरबॉक्स
Yamaha R15 V4 में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है. यह मोटर 10,000 RPM पर 18.1 bhp और 7500 RPM पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसे यामाहा की वीवीए या वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन तकनीक भी मिलती है.
Also Read: Maruti Suzuki Jimny की कीमतों का 7 जून को होगा खुलासा, लॉन्च से पहले नई SUV के लिए 30000 मिले आर्डर
Yamaha R15 V4: हार्डवेयर और फीचर्स
Yamaha R15 V4 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. सुविधाओं की बात करें तो R15 V4 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर टीएफटी डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्लिप एंड असिस्ट क्लच और क्विक-शिफ्टर आदि मौजूद हैं.