scorecardresearch
Live

Budget 2022 Highlights Live: वित्त मंत्री के बड़े एलान, आपके लिए इस बजट में क्या है खास, जानना जरूरी

Union Budget 2022-23 Highlights Live Updates in Hindi: इस बार भी पिछले साल की तरह बजट को बूस्टर डोज की तरह देखा जा रहा है.

इस बार भी पिछले साल की तरह बजट को बूस्टर डोज की तरह देखा जा रहा है.
इस बार भी पिछले साल की तरह बजट को बूस्टर डोज की तरह देखा जा रहा है.

Key Highlights of Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, मंगलवार को एक ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट पेश किया, जिसमें चार पिलर- प्रोडक्टिविटी, क्वाइमेट एक्शन, फाइनेंसिंग इन्वेस्टमेंट और पीएम गति शक्ति योजना पर फोकस किया गया है. प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और विकास को बढ़ावा देने के लिए बजट में पूंजीगत खर्च को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 लाख करोड़ रुपये किया गया है. बजट घोषणाओं से एक्सपर्ट्स खुश हैं क्योंकि उनका मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर और कैपिटल एक्सपेंडिचर का विस्तार आगे बढ़ने का रास्ता है. वित्त मंत्री ने यह ऐलान भी किया है कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी की शुरुआत करेगा. निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स यानी क्रिप्टो करेंसी और NFT से होने वाली आय पर 30 फीसदी की दर से भारी-भरकम टैक्स लगाने का एलान भी किया है. इस एलान के बारे में फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन ने शार्दूल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी के पार्टनर अभय शर्मा से बात भी की.

Live Updates

Union Budget 2022-23 Highlights Live News: बजट की खास बातों का हर अपडेट

12:57 (IST) 1 Feb 2022
क्रिप्टो करेंसी और NFT से आय पर 30 फीसदी टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स यानी क्रिप्टो करेंसी और NFT से होने वाली आय पर 30 फीसदी की दर से भारी-भरकम टैक्स लगाने का एलान भी किया है. खास बात यह है कि इस आय में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर हुए घाटे को सेट-ऑफ भी नहीं किया जा सकेगा. इसके अलावा वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के लेन-देन पर 1 फीसदी TDS भी लगेगा.

12:56 (IST) 1 Feb 2022
RBI जल्द लॉन्च करेगा डिजिटल रुपया

वित्त मंत्री ने आज अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी की शुरुआत करेगा. इस डिजिटल करेंसी को निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में 'डिजिटल रुपी' यानी डिजिटल रुपया कहा है.

12:54 (IST) 1 Feb 2022
शिक्षा के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू की जाएगी

देश में शिक्षा प्रदान करने के लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी के गठन का प्रस्ताव रखते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इसका निर्माण हब एवं स्पोक मॉडल के आधार पर किया जाएगा.

12:53 (IST) 1 Feb 2022
पर्सनल इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट में इनकम टैक्स चुकाने वाले करदाताओं को कोई राहत नहीं दी है. न तो पर्सनल इनकम टैक्स की दरों में कोई रियायत दी है और न ही आयकर के स्लैब में कोई बदलाव किया गया है.

12:44 (IST) 1 Feb 2022
LTCG टैक्स पर 15 फीसदी से ज्यादा सरचार्ज नहीं

किसी भी LTCG टैक्स पर 15 फीसदी से ज्यादा सरचार्ज नहीं लगाया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि कोऑपरेटिव सोसायटी, जिनकी आमदनी 1 से 10 करोड़ रुपये के बीच है, उन पर सरचार्ज को 12 से घटाकर 7 फीसदी किया गया है.

12:31 (IST) 1 Feb 2022
कैपिटल गुड्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में मिल रही छूट हटाई गई

कैपिटल गुड्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में मिल रही छूट हटाई गई. कैपिटल गुड्स इंपोर्ट पर अब 7.5 फीसदी की दर से इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी.

12:30 (IST) 1 Feb 2022
डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा एलान

डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा एलान हुआ है. डिफेंस सेक्टर में कैपेक्स का 68 फीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए सुरक्षित होगा.

12:30 (IST) 1 Feb 2022
बजट 2022: एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी घोषणाएं

PM eविद्या के ‘वन क्लास वन TV चैनल’ प्रोग्राम को 12 से बढ़ाकर 200 TV चैनलों तक विस्तृत किया जाएगा. सभी राज्यों को इससे क्लास 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा देने में मदद मिलेगी. राज्यों को कृषि विश्वविद्यालयों का पाठ्यक्रम संशोधित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि प्राकृतिक, जीरो-बजट और ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ आधुनिक दौर की खेती की जरूरतों को पूरा किया जा सके.

12:18 (IST) 1 Feb 2022
वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर 30 फीसदी टैक्स

वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर से होने वाली किसी भी कमाई पर 30 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा. वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर पर हुए नुकसान को सेट-ऑफ नहीं किया जा सकेगा. वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर पर 1 फीसदी का TDS भी लगाया जाएगा.

12:17 (IST) 1 Feb 2022
NPS पर टैक्स राहत की सीमा 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी

राज्य कर्मचारियों के लिए NPS पर टैक्स राहत की सीमा 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी की जा रही है.

12:12 (IST) 1 Feb 2022
2021-22 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.9% के बराबर

वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.9% के बराबर रहेगा. पहले 6.8% रहने का अनुमान था. वित्त वर्ष 2022-23 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.4% के बराबर रहने का अनुमान लगाया गया है.

12:08 (IST) 1 Feb 2022

एससी-एसटी किसानों को एग्रो-फॉरेस्ट्री के लिए मदद दी जाएगी.

12:07 (IST) 1 Feb 2022
2022-23 में डिजिटल रुपये की शुरुआत

वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान देश में डिजिटल रुपये की शुरुआत किए जाने का एलान किया है उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा “डिजिटल रुपये' की शुरुआत करने से देश में करेंसी मैनेजमेंट में काफी सुधार होगा.

11:56 (IST) 1 Feb 2022
रक्षा क्षेत्र में कैपेक्स का 68 फीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए सुरक्षित होगा

वित्त मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में कैपेक्स का 68 फीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए सुरक्षित होगा.

11:50 (IST) 1 Feb 2022
5-G के लिए 2022 में स्पेक्ट्रम ऑक्शन किया जाएगा.

वित्त मंत्री ने कहा है कि 5-G के लिए 2022 में स्पेक्ट्रम ऑक्शन किया जाएगा.

11:50 (IST) 1 Feb 2022
नई पीढ़ी की 100 वंदे भारत ट्रेनें होंगी डेवलप

गतिशक्ति योजना के तहत वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए भी एलान किए हैं. अगले 3 सालों में नई-पीढ़ी की 100 वंदे भारत ट्रेनें विकसित की जाएंगी. वहीं इस दौरान 100 नए कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे. स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ की सोच को बढ़ावा दिया जाएगा. पीपीपी मॉडल से रेलवे का विस्तार किया जाएगा.

11:49 (IST) 1 Feb 2022
रोजगार बढ़ाने पर सरकार का फोकस

Deloitte India के पार्टनर ताप्ती घोष का कहना है कि MSME सेक्टर में रोजगार क्षमता, ई-कौशल, रोजगार सृजन और भर्ती पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. यह हाल के दिनों में बेरोजगारी की बढ़ोतरी को अच्छी तरह से दर्शाता है.

11:44 (IST) 1 Feb 2022
पीएम आवास योजना में 80 लाख नए मकान

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए 48000 करोड़ आवंटित किए गए हैं. इस योजना के तहत 80 लाख नए मकान बनाए जाएंगे.

11:41 (IST) 1 Feb 2022
पूर्वोत्तर के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये आवंटित

वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए इस बजट में 1500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

11:31 (IST) 1 Feb 2022
PLI स्कीम से 60 लाख नई नौकरियां की संभावना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि PLI स्कीम को अच्छी सफलता मिली है. इससे अगले 5 साल में 60 लाख नई नौकरियां पैदा होने की संभावना है. इसके अलावा 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त प्रोडक्शन की उम्मीद है.

11:24 (IST) 1 Feb 2022
वित्त मंत्री ने बताए विकास के 4 पिलर

वित्त मंत्री ने बजट के दौरान विकास के 4 पिलर गिनाए हैं. इसमें 1 साल में 25000 किलोमीेटर हाईवे बनाना है. हेल्थ इंफ्रा को मजबूत करना. 25 साल के लिए ग्रोथ का ब्लूप्रिंट तैश्यार करना शामिल है. उनका कहना है कि देश की ग्रोथ सभी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा रहने का अनुमान है.

11:22 (IST) 1 Feb 2022
100 गतिशक्ति टर्मिनल बनाए जाएंगे

वित्त मंत्री ने कहा है कि 100 गतिशक्ति टर्मिनल बनाए जाएंगे. इसके अलावा, हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ खर्च किया जाएगा.

11:18 (IST) 1 Feb 2022
हर साल 25000 किमी हाईवे बनाने का लक्ष्य

हर साल 25000 किमी हाईवे बनाने का लक्ष्य है. इसके अलावा समावेशी विकास बजट में सरकार की प्राथमिकता होगी. देश में उत्पादकता बढ़ाना लक्ष्य होगा. वहीं एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन पर निवेश बढ़ेगा.

11:14 (IST) 1 Feb 2022
बजट से देश के विकास को मिलेगा बल

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट सिर्फ एक या 2 साल के लिए रोडमैप नहीं तैयार करेगा. बल्कि इसमें अगले 25 साल के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है. इस बजट से देश के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी.

11:14 (IST) 1 Feb 2022
30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता

वित्त मंत्री का कहना है कि युवाओं पर सरकार का फोकस है. 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है. इसके लिए सरकार पूरी क्षमता से काम कर रही है.

Union Budget 2022-23 Highlights Live News: बजट की खास बातों का हर अपडेट

First published on: 01-02-2022 at 11:12 IST

TRENDING NOW

Business News