Abans Holdings IPO: अबांस ग्रुप (Abans Group) की फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने वाली फर्म Abans Holdings का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 दिसंबर को खुलने वाला है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, इस आईपीओ में 3 दिनों तक निवेश किया जा सकेगा और यह 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इस इश्यू के लिए 256-270 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. इस आईपीओ के तहत, 38 लाख तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, प्रमोटर अभिषेक बंसल द्वारा 90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. फिलहाल बंसल की कंपनी में 96.45 फीसदी हिस्सेदारी है.
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
- Abans Holdings IPO का लॉट साइज 55 शेयर है. एक रिटेल-इंडिविजुअल इन्वेस्टर 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है.
- इसका मतलब है कि निवेशक अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अधिकतम 715 शेयर खरीद सकता है या 193,050 रुपये निवेश कर सकता है.
- इस इश्यू के लिए 256-270 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.
- यह आईपीओ 12 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा.
- आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.
- नए इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल इसकी एनबीएफसी सब्सिडियरी, Abans फाइनेंस में निवेश के लिए किया जाएगा, ताकि भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके.
- इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी होगा.
कंपनी के बारे में
कंपनी एक डायवर्सिफाइड ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस बिजनेस संचालित करती है. इसके तहत, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी (एनबीएफसी) सेवाएं प्रोवाइड की जाती है. इसके अलावा कंपनी इक्विटी में ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग, कमोडिटी और फॉरेन एक्सचेंज, प्राइवेट क्लाइंट स्टॉकब्रोकिंग, डिपॉजिटरी सर्विसेज, एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज और कॉर्पोरेट्स, इंस्टीट्यूशनल व हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल क्लाइंट्स को वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज प्रदान करती है. वर्तमान में कंपनी का कारोबार यूके, सिंगापुर, यूएई, चीन, मॉरीशस और भारत सहित छह देशों में फैला हुआ है.