Ace Investors Portfolio: राधाकिशन दमानी, राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला, डॉली खन्ना और आशीष कचोलियो ऐसे कुछ नाम हैं, जो सेलिब्रिटी निवेशक हैं. इन्हें शेयर बाजार का दिग्गज निवेशक माना जाता है. इन निवेशकों के पास लंबे समय से एक मजबूत स्टॉक पोर्टफोलियो रहा हैऋ माना जाता है कि इन्हें शेयर बाजार और उससे क्वालिटी स्टॉक चुनने की बेहतर समझ है. इसी के चलते रिटेल निवेशकों की नजर हमेशा इनके पोर्टफोलियो पर रहती है. इस बात की चर्चा होती रहती है कि ये दिग्गज किन शेयरों में पैसा लगा रहे हैं और किन्हें बेच रहे हैं. अब जब फाइनेंशियल ईयर 2023 खत्म होने को है, ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि इनके पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों का प्रदर्शन 1 साल में कैसा रहा है.
FY23 में LIC सबसे खराब IPO, निवेशकों के 2.6 लाख करोड़ डूबे, लेकिन इन शेयरों ने 3 गुना तक बढ़ाए पैसे
रेखा झुनझुनवाला एंड फैमिली पोर्टफोलियो
ट्रेंडलाइन पर रेखा झुनझुनवाला एंड फैमिली के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास अभी 29 कंपनियों में हिस्सेदारी है. यानी इन कंपनियों के शेयर उनके पोर्टफोलियो में हैं. इन शेयरों की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 25,318.7 करोड़ रुपये है.
स्टॉक और 1 साल का रिटर्न
Karur Vysya Bank: 120 फीसदी
NCC: 80 फीसदी
Federal Bank: 33 फीसदी
Indian Hotels: 32 फीसदी
Metro Brands: 30 फीसदी
Canara Bank: 21 फीसदी
Tata Motors: -5 फीसदी
Titan Company: -2 फीसदी
Crisil Ltd.: -4 फीसदी
Star Health: -22 फीसदी
आरके दमानी का पोर्टफोलियो
राधाकिशन दमानी के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास अभी 15 कंपनियों में हिस्सेदारी है. इन शेयरों की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 150,591 करोड़ रुपये है.
स्टॉक और 1 साल का रिटर्न
Andhra Paper: 43 फीसदी
Sundaram Finance: 21 फीसदी
3M India Ltd: 16 फीसदी
India Cements: 16 फीसदी
Trent Ltd: 4 फीसदी
VST Industries: 3 फीसदी
Mangalam Organics: -63 फीसदी
Avenue Supermarts: -17 फीसदी
Blue Dart Express: -9 फीसदी
डॉली खन्ना का पोर्टफोलियो
डॉली खन्ना के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास अभी 15 कंपनियों में हिस्सेदारी है. इन शेयरों की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 223.5 करोड़ रुपये है.
स्टॉक और 1 साल का रिटर्न
Chennai Petroleum Corporation: 80 फीसदी
Control Print: 46 फीसदी
Monte Carlo Fashions: 30 फीसदी
Tinna Rubber: 10 फीसदी
National Oxygen: 7 फीसदी
Simran Farms: -50 फीसदी
Rama Phosphates: -37 फीसदी
Deepak Spinners: -23 फीसदी
KCP: -15 फीसदी
Talbros Automotive: -13 फीसदी
Mangalore Chemicals: 12 फीसदी
Nitin Spinners: -4 फीसदी
Prakash Pipes: -11 फीसदी
आशीष कचोलिया का पोर्टफोलियो
डॉली खन्ना के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास अभी 44 कंपनियों में हिस्सेदारी है. इन शेयरों की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 1712.9 करोड़ रुपये है.
स्टॉक और 1 साल का रिटर्न
Safari Industries: 106 फीसदी
Ador Welding: 50 फीसदी
Gravita India: 42 फीसदी
Best Agrolife: 10 फीसदी
HLE Glascoat: -60 फीसदी
Shaily Engineering Plastic: -50 फीसदी
Barbeque-Nation: -50 फीसदी
NIIT: -42 फीसदी
Fineotex Chemical: -36 फीसदी
Vaibhav Global: -30 फीसदी
Carysil: 7 फीसदी
AMI Organics: -8 फीसदी
Yasho Industries: -24 फीसदी