Come Back in Adani Group Shares: पिछले दिनों भारी भरकम गिरावट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. आज कारोबार में उनके लिस्टेड सभी 10 शेयरों में बढ़त है और कुछ में अपर सर्किट भी लगा है. बुधवार को भी अडानी ग्रुप शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस तेजी के बीच ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर करीब 8 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है. गौतम अडानी की नेटवर्थ और अमीरों की लिस्ट में रैंकिंग में सुधार हुआ है. अडानी ग्रुप शेयरों में अचानक तेजी की क्या वजह है.
अडानी ग्रुप शेयरों में कमबैक
Adani Transmission के शेयर में आज 5 फीसदी की तेजी है और यह 709 रुपये के भाव पर आ गया है. Adani Total Gas के शेयर में भी आज 5 फीसदी तेजी है और यह 743 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. Adani Green Energy के शेयर में भी आज 5 फीसदी तेजी है और यह 533 रुपये के भाव पर आ गया है. Adani Power 5 फीसदी चढ़कर 161 रुपये पर पहुंच गया है.
Adani Ports 2 फीसदी बढ़कर 617 रुपये का हो गया है. Adani Enterprises में आज 6 फीसदी तेजी है और यह 1646 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि Adani Wilmar में आज 5 फीसदी तेजी है और यह 399 रुपये पर पहुंच गया है. NDTV, ACC और Ambuja Cements में भी आज खरीदारी दिख रही है.
शेयरों में तेजी के पीछे वजह
ऐसी मीडिया रिपोर्ट है कि अडानी ग्रुप निवेशकों के बीच भरोसा पैदा करने के लिए कर्ज चुकाने की कोशिश में है. रॉयटर्स के मुताबिक ग्रुप मार्च-अंत तक 690 मिलियन डॉलर से 790 मिलियन डॉलर के शेयर बैक्ड लोन को चुकाना चाह रहा है. अडानी ग्रुप निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए इस हफ्ते सिंगापुर और हांगकांग में एक फिक्स्ड इनकम रोड शो आयोजित कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप को 800 मिलियन डॉलर की डेट फैसिलिटी के लिए कमिटमेंट मिला है.
गौतम अडानी की दौलत में इजाफा
अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी के बीच खुद गौतम अडानी की दौलत पिछले 24 घंटों में 25120 करोड़ का इजाफा हुआ था. 48 घंटों में उनकी दौलत 42620 करोड़ बढ़कर 344800 करोड़ पर पहुंच गई. इसके साथ ही उनकी अमीरों की लिस्ट में रैंकिंग 2 पायदान सुधरकर 28 हो गई है. वैसे इस साल अबतक उनकी दौलत में 620000 करोड़ डॉलर की कमी आई है. पिछले साल सितंबर में उनकी दौलत 12 लाख करोड़ से ज्यादा थी.
बुधवार को भी रही थी तेजी
बुधवार को अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी रही और अडानी एंटरप्राइजेज 15 फीसदी चढ़ा. अडानी एंटरप्राइजेज का बाजार मूल्यांकन 2 दिन में 42,219.95 करोड़ रुपये बढ़ गया. अडानी ट्रांसमिशन में 5 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 5 फीसदी, अडानी विल्मर में 5 फीसदी, एनडीटीवी में 4.99 फीसदी और अडानी पावर में 5 फीसदी की बढ़त रही. अडानी टोटल गैस के शेयर में 4.85 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 3.32 फीसदी, एसीसी में 2.14 फीसदी और अडानी पोर्ट में 1.61 फीसदी का उछाल देखने को मिला था.