AC Sales Forecast: इस साल ठंड का मौसम जल् खत्म हो गया है और समय से पहले गर्मी से दस्तक दे दी है. दिन प्रति दिन दिन का पारा बढ़ रहा है और गर्मी का अहसास होने लगा है. फिलहाल गर्मी जल्दी आने और गर्म मौसम के लंबा चलने की संभावनाओं के बीच घरों में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशनर (एसी) मैन्युफैक्चरर्स इस साल अपनी बिक्री में 15-20 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद जता रहे हैं. एसी निर्माता मांग को पूरा करने के लिए अपना प्रोडक्शन भी बढ़ा रहे हैं.
कम बिजली खपत वाले एसी की मांग
गर्मी के पहले ही एसी की बढ़ती मांग को देखते हुए मैन्युफैकचरिंग कंपनियां कम बिजली खपत वाले, इनवर्टर से चलने वाले और आईओटी व एयर प्यूरीफायर (हवा को शुद्ध करने वाली) जैसी ‘स्मार्ट’ सुविधाओं वाले एसी लाने की होड़ में हैं. निर्माताओं को इसके अलावा रेफ्रिजरेटर और कूलर जैसे अन्य उत्पादों की बिक्री में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.
तापमान असामान्य रूप से बढ़ा
टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास ने कहा कि उसे इस बार गर्मियों में भारी बिक्री की उम्मीद है क्योंकि देशभर में तापमान असामान्य रूप से बढ़ा है. वोल्टास के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रदीप बख्शी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि एसी, कूलर और फ्रिज जैसे प्रोडक्ट की खरीद के लिए रिटेल विक्रेताओं और खरीदारों के बीच मांग में पहले से ही इजाफा देख चुके हैं.
2022 में कितनी थी बिक्री
कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लाएंसेस मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) को इस साल एसी की बिक्री में लगभग 20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है. सिएमा के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा कि देशभर में तापमान बढ़ने के साथ ही लगता है कि गर्मी का मौसम आने लगा है. अगर मौसम में कोई बदलाव या कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनती है तो उम्मीद है कि एसी की बिक्री 15-20 फीसदी बढ़ेगी. भारतीय आवासीय एसी बाजार 2022 में 82.5 लाख इकाइयों के आसपास था और उसने दोहरे अंक में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की थी.
रिकॉर्ड दोहरे अंक में ग्रोथ की उम्मीद
हिताची ब्रांड नाम से एसी बेचने वाली जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया भी बाजार हिस्सेदार और घरों में इस्तेमाल होने वाले एसी की बिक्री में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद कर रही है. जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह ने कहा कि इस साल के लिए हम रिकॉर्ड दोहरे अंक में ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं. पहली छमाही में बिक्री की ग्रोथ रेट 25 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है, जो पूरे एसी इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट से ज्यादा होगी. ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने कहा कि इस साल गर्मी जल्दी आ रही है और कुल मिलाकर 2023 में एसी की बिक्री में 20 फीसदी, जबकि गर्मी के मौसम में 25 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है.