Amitabh Bachchan Stock Portfolio: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बात आए तो उनका मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति की चर्चा हमेशा ही होती है. कहा जाता है कि इस टीवी शो ने उनके डूब रहे सितारे को नई उंचाई दे दी. इस टीवी शो को होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन लोगों को करोड़पति बनने का मौका देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बी के नाम से शेयर बाजार में एक करोड़पति स्टॉक भी जुड़ा है. वायर बनाने वाली स्मालकैप कंपनी DP Wires उनके लिए मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है. उन्होंने अक्टूबर 2017 में इस कंपनी के शेयर खरीदे थे और अब उसकी कीमत 5.5 गुना बढ़ गई है.
अमिताभ बच्चन ने कमाया 490 फीसदी रिटर्न
ट्रेंडलाइन पर दिए गए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार अमिताभ हरिवंश राय बच्चन ने DP Wires के शेयर में अक्टूबर 2017 में 2.45 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. तब एक शेयर का भाव 71 रुपये के करीब था. तबसे लेकर आजतक शेयर 456 फीसदी बढ़कर 397 रुपये पर पहुंच गया है. अंतिम ट्रेडिंग में शेयर 400 रुपये के पार 423 रुपये पर गया था. यानी पिछले कारोबारी सेशन के हाई की बात करें तो अमिताभ बच्चन को करीब 6 गुना या 490 फीसदी रिटर्न मिला है. 503 रुपये शेयर के लिए रिकॉर्ड हाई है.
Stock Tips: इन 4 शेयरों में दिखा है ब्रेक आउट, अब आएगी तेजी, 30 दिनों में मिल सकता है 18% तक रिटर्न
5 साल में नहीं बेचे एक भी शेयर
अक्टूबर 2017 में उन्होंने DP Wires कंपनी के 3,32,800 शेयर खरीदे थे. आज भी उनके पोर्टफोलियो में कंपनी की 2.45 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है. यानी उन्होंने इस 5 से ज्यादा सालों में एक भी शेयर नहीं बेचे हैं. आज उनके पोर्टफोलियो में मौजूद शेयरों की कुल नेटवर्थ 399 करोड़ रुपये है.
शेयर होल्डिंग पैटर्न
प्रमोटर्स: 70.41 फीसदी
पब्लिक: 29.59 फीसदी
क्या है कंपनी का कारोबार
मध्य प्रदेश स्थित DP Wires स्टील के तारों और प्लास्टिक फिल्मों के निर्माण और आपूर्ति में लगी हुई है, जो आएल एंड गैस, पावर, एन्वायरमेंट, सिविल, एनर्जी, ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी इंडस्ट्री में अपना कारोबार करती है. कंपनी द्वारा निर्मित प्लास्टिक प्रोडक्ट्स का उपयोग नहरों की लाइनिंग, लैंडफिल, राजमार्ग और सड़क निर्माण, तालाबों, टैंकों, जल जलाशयों, खनन और सॉल्यूशन पॉन्ड्स में किया गया है.
कंपनी की नेट सेल्स वित्त वर्ष 2017 में 195.38 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2022 में 25.70 फीसदी बढ़कर 613.24 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि के दौरान शुद्ध मुनाफे में 42.05 फीादी सीएजीआर ग्रोथ देखी गई. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 5.02 करोड़ से बढ़कर 29.05 करोड़ रुपये हो गया. 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त 9 महीनों के लिए, कंपनी की नेट सेल्स 90.54 फीसदी बढ़कर 828.67 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि के लिए मुनाफा 17.61 फीसदी बढ़कर 25.95 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की प्रति शेयर सालाना आय भी वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 8.88 रुपये से Q3FY23 में 27.44 रुपये हो गई.