Avalon Technologies IPO: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज फर्म एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies) ने मंगलवार को अपने आईपीओ से बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि उसने अपने शुरुआती 865 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 415-436 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी के आईपीओ संबंधी प्रारंभिक दस्तावेज के मुताबिक एवलॉन टेक्नोलॉजीज का तीन-दिवसीय आईपीओ 3 अप्रैल को खुलेगा और 6 अप्रैल को बंद होगा. एंकर इनवेस्टर्स 31 मार्च को बोली लगा सकेंगे. आईपीओ में 320 करोड़ रुपये नए इक्विटी शेयर और 545 करोड़ रुपये प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) के माध्यम से शामिल हैं.
जनवरी में मिली थी SEBI से हरी झंडी
हाल ही में एवलॉन ने 160 करोड़ रुपये का कुल प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पूरा किया, जिसमें 80 करोड़ प्राइमरी या फ्रेश इश्यू और 80 करोड़ सेकेंडरी शेयर की बिक्री शामिल है. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में, कंपनी ने UNIFI Financial Pvt Ltd और Ashoka India Equity Investment Trust Plc से प्रत्येक में 60 करोड़ रुपये और India Acorn Fund Ltd से 40 करोड़ रुपये प्राप्त किए. नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. जनवरी में कंपनी को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की हरी झंडी मिली थी.
Atiq Ahmad Breaking News: उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद दोषी करार, उम्रकैद की सजा
कंपनी के बारे में डिटेल्स
साल 1999 में स्थापित एवलॉन अन्य कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं देने का काम करती है. अमेरिका और भारत में इसके 12 विनिर्माण संयंत्र हैं. वित्त वर्ष 2022 में 30 जून, 2022 तक 1,039 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक के साथ कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू 840 करोड़ रुपये था. जेएम फाइनेंशियल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर हैं.