scorecardresearch

Avalon Technologies के IPO ने हर शेयर पर कराया 21 रुपये का घाटा, निवेशकों को क्या करना चाहिए? बने रहें या बेच दें

Avalon Technologies Stock Price: एवलॉन टेक्नोलॉजीज का शेयर बीएसई पर 431 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि अभी यह 415 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Avalon Technologies Listing
Avalon Technologies: EMS कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज की शेयर बाजार में सुस्त लिस्टिंग हुई है.

Avalon Technologies Listing Day Strategy: इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सर्विस (EMS) कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies) की आज यानी 18 अप्रैल 2023 को शेयर बाजार में सुस्त लिस्टिंग हुई है. Avalon Technologies का शेयर बीएसई पर 431 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 436 रुपये था. अभी यह 415 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी इसमें अभी निवेशकों को करीब 5 फीसदी या प्रति शेयर 21 रुपये का नुकसान दिख रहा है. यह फाइनेंशियल ईयर 2024 का पहला आईपीओ था, जो 3 अप्रैल को खुला था. इसे निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिला था. इश्यू का साइज 865 करोड़ रुपये था.

Stocks in News: आज Maruti, Ashok Leyland, Adani Gas, Vedanta समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

2.34 गुना हुआ था सब्सक्राइब

Avalon Technologies के आईपीओ को निवेशकों का बेहतर रिस्पांस मिला था. यह ओवरआल 2.34 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ का 54.55 फीसदी क्यूआईबी के लिए रिजर्व था और इसे 3.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्से को 43 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 88 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट 34 शेयरों का था, जबकि वे अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते थे.

शेयर में क्या करें?

Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर का कहना है कि एवलॉन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शेयर बाजार में फ्लैट शुरूआत की. एवलॉन टेक्नोलॉजीज एंड-टू-एंड ऑपरेशंस के साथ पूरी तरह से एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो भारत में बॉक्स-बिल्ड सॉल्यूशन प्रदान करती है. कंपनी हाई एंट्री बैरियर वाले बिजनेस में काम करती है और इसके ग्लोबल डिलिवर फुटप्रिंट हैं. मजबूत और स्थिर वित्तीय प्रदर्शन के बावजूद, वित्त वर्ष 2012 के पहले 8 महीनों के दौरान एवलॉन टेक्नोलॉजीज के PAT मार्जिन में गिरावट आई. वहीं वर्तमान में इसका डेट रेश्यो हाई है. इसलिए अगर हाई रिस्क लेने की क्षमता वाले निवेशक हैं तो एवलॉन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों को लंबे समय तक पोर्टफोलियो में रखने पर विचार कर सकते हैं. लिस्टिंग गेंस चाहने वाले निवेशक 405 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें.

Short Term Investment: बाजार के उतार चढ़ाव में इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, 1 महीने में दे सकते हैं 18% तक रिटर्न

कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्‍टर

  • हाई एंट्री बैरियर, कस्‍टमर एंगेजमेंट एबिलिटीज, हाई मिक्‍स फ्लेक्सिबल वॉल्‍यूम प्रोडक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेग्‍मेंट में लीडिंग पोजिशन
  • कंपनी का बिजनेस अच्‍छी तरह से डाइवर्सिफाइड है, कंपनी का ग्रोथ के मजबूत ट्रैक पर होना
  • हाई क्‍वालिटी स्‍टैंडर्ड और एडवांस मैन्‍युफैक्‍चरिंग एंड एसेंबली कैपेबिलिटीज के साथ ग्‍लोबल पहुंच
  • कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन मजबूत हा, कैश फ्लो स्‍टेबल है और बिविबल ग्रोथ प्रोफाइल कंपनी के आउटलुक को बेहतर करती है
  • अनुभवी बोर्ड और मैनेजमेंट के साथ ही बेहतर ऑपरेटिंग टीम

रिस्‍क और चिंता

  • ग्‍लोबल इकोनॉमिक एक्टिविटीज में स्‍लोडाउन
  • अनफेवरेबल गवर्नमेंट पॉलिसीज और रेगुलेशन
  • सेमीकंडक्‍टर की सप्‍लाई में लगातार बाधाएं
  • अनफेवरेबल फॉरेक्‍स करेंसी मूवमेंट
  • एग्‍जीक्‍यूशन में देरी होना और कड़ी प्रतियोमिता
  • मुनाफे को बनाए रखने में कठिनाई

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

First published on: 18-04-2023 at 10:39 IST

TRENDING NOW

Business News