scorecardresearch

Awfis Space ने गिरते बाजार में भी कराई कमाई, आईपीओ प्राइस 386 रुपये की तुलना में 432 रुपये पर हुआ लिस्ट

Awfis Space Stock Listing : ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन के शेयर आज स्टॉक मार्केट में मजबूत डेब्यू किया है.आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 386 रुपये के मुकाबले स्टॉक बीएसई पर 432 रुपये पर लिस्ट हुआ.

Awfis Space Stock Listing : ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन के शेयर आज स्टॉक मार्केट में मजबूत डेब्यू किया है.आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 386 रुपये के मुकाबले स्टॉक बीएसई पर 432 रुपये पर लिस्ट हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Allied Blenders IPO and Vraj Iron IPO

Awfis Space Outlook : कंपनी का कई मानदंडों के आधार पर संभावित स्थानों और शहरों का मूल्यांकन करके नए और मौजूदा बाजारों में विस्तार करने का भी इरादा है. (Pixbay)

Awfis Space IPO Listing Today : ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन के शेयर आज स्टॉक मार्केट में मजबूत डेब्यू किया है. बाजार में भारी गिरावट के बाद भी स्टॉक की पॉजिटिव लिस्टिंग (Awfis Space Solutions Stock Listing) हुई. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 386 रुपये के मुकाबले स्टॉक बीएसई पर 432 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानी डेब्यू पर इसने प्रति शेयर 49 रुपये या करीब 13 फीसदी रिटर्न दिया है. ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन के आईपीओ को निवेशकों की ओर से हाई सब्सक्रिप्शन मिला था, वहीं ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर ठीक ठाक हलचल बनी हुई थी. सवाल उठता है कि लिस्टिंग गेंस के बाद शेयर बेच दें या इसमें बने रहें. 

निवेशकों ने जमकर दिया था भाव

Awfis Space के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 108 गुना सब्सक्राइब (Awfis Space Solutions Subscription) हुआ. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 52.49 गुना भरा था. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 116.95 गुना भरा. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 129.16 गुना भरा. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 24.26 गुना भरा.

Advertisment

Nifty 18 महीने में ब्रेक कर सकता है 26500 का लेवल, NDA की वापसी से मिलेगा बूस्ट, निवेश में बनाएं मल्टीकैप स्ट्रैटेजी

क्या करें निवेशक ( Awfis Space Listing Day Strategy)

Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्‍थ शिवानी न्‍याती का कहना है कि भारत के फ्लेक्सिबल वर्कप्‍लेस मार्केट में एक लीडिंग कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की स्टॉक एक्सचेंज पर अच्छी लिस्टिंग हुई है. स्‍टॉक की लिस्टिंग डिसेंट स्‍टार्टिंग प्‍वॉइंट प्रेजेंट करती है. मजबूत सब्‍सक्रिप्‍शन भी इसके पीछे एक वजह है. हालांकि कंपनी की वित्तीय स्थिति के लिए लगातार मॉनिटरिंग की आवश्यकता होती है. इसलिए निवेशकों को सलाह है कि वे इश्यू प्राइस पर स्टॉप लॉस लगाकर अपनी पोजीशन बनाए रखें.

कंपनी का कैसा है आउटलुक?

मास्‍टर कैपिटल सर्विसेज के अनुसार इंडिया ऑफिस मार्केट के 2023 से 2026 तक 6.3% की सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है. भारत का कमर्शियल टियर 1 ऑफिस स्टॉक 31 दिसंबर, 2023 तक 832 मिलियन वर्ग फुट है. बाजार हिस्सेदारी पर पकड़ बनाए रखने और एमए मॉडल के तहत परिचालन केंद्रों और सीटों का फीसदी बढ़ाने के लिए कंपनी ने इंडस्ट्री में लीडिंग कैपिटल एफिशिएंट मॉडल का निर्माण जारी रखने की योजना बनाई है. कंपनी का कई मानदंडों के आधार पर संभावित स्थानों और शहरों का मूल्यांकन करके नए और मौजूदा बाजारों में विस्तार करने का भी इरादा है. लेकिन पिछले वित्त वर्षों में कंपनी को घाटा हुआ है. इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा.

Buy or Sell LIC : ये पीएसयू डिविडेंड स्टॉक खरीदें या दूर रहें, नतीजों के बाद कैसा दिख रहा है भविष्य

कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्टर

• एक बड़े और बढ़ते बाजार में लीडरशिप

• कंपनी के एमए मॉडल को अपनाने के साथ फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस इंडस्ट्री में इनोवेशन करना 

• डाइवर्स स्पेस सोर्सिंग और डिमांड स्ट्रैटेजीज

• एक एकीकृत मंच दृष्टिकोण के माध्यम से विकास

• अनुभवी और विविध वरिष्ठ प्रबंधन टीम

Monsoon Stocks : इस साल देश में झमाझम बारिश के आसार, बेहतर रहा मानसून तो ये शेयर दिखाएंगे दम

कंपनी के साथ क्या हैं रिस्क फैक्टर

• कंपनी का नेट लॉस, निगेटिव अर्निंग पर शेयर (EPS) और नेट वर्थ पर रिटर्न (RoNW) का इतिहास है और इसे पाने के लिए अपने खर्चों का प्रबंधन करते हुए बढ़े हुए रेवेन्यू को जेनरेट करने और बनाए रखने की आवश्यकता है. प्रॉफिटेबिलिटी और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में उनकी असमर्थता का बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

• कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में निगेटिव कैश फ्लो का अनुभव किया है और भविष्य में भी यह जारी रह सकता है.

• कंपनी अपने मैनेज्ड एग्रीगेशन (MA) केंद्रों के संबंध में संचालन और मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करने के लिए स्पेस ओनर एग्रीमेंट्स में प्रवेश करती है और ऐसे स्पेस ओनर एग्रीमेंट्स जोखिमों के अधीन हैं.

• कंपनी ने 1.94 मिलियन वर्ग फुट के लिए लॉन्ग टर्म फिक्स्ड कास्ट लीज, यानी एसएल में प्रवेश किया है. जो 11 शहरों और 9 राज्यों में कुल 62 केंद्रों को कवर करता है और 31 दिसंबर, 2023 तक कुल सीटों का 33.57% है. जिसके परिणामस्वरूप लिक्विडिटी, संचालन के रिजल्ट, कैश फ्लो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Awfis Space Listing Day Strategy Awfis Space Solutions Stock Listing